रांची के 24 स्कूलों को DTO ने भेजा नोटिस,कहा-सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही बसों का करे परिचालन

रांची : रांची डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने राजधानी रांची के 24 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। नोटिस के माध्यम से कहा है कि स्कूल में चलने वाले बसों का परिचालन से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज को पूरा कर ले। साथ ही सुरक्षा मानकों को पूरा कराने के बाद ही बसों का परिचालन करें। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को सहजानंद चौक हरमू के पास जांच के क्रम में कई विद्यालय द्वारा परिचालन बसों की जांच की गई। जांच के क्रम में पाया गया कि कई विद्यालय के बसों का परिचालन सर्वोच्च न्यायालय के रोड सेफ्टी नियमों के निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है ।ऐसी स्थिति में बसों से आने जाने वाले छात्र-छात्राओं के सुरक्षित आवागमन हेतु स्कूल बसों के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है । विद्यालय से संबंधित स्कूल बस में निम्नलिखित खामियां पाई गई। निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय के लिए संचालित बसों के सभी कागजातों को अद्यतन करा लें एवं वाहन के परिचालन में निर्धारित सुरक्षा मानकों को पूर्ण करा कर ही बस का परिचालन करें। साथ ही आप उपरोक्त वर्णित उल्लंघन के संबंध में अनुपालन करते हुए स्पष्ट करें कि नियमों का पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *