देवकमल अस्पताल में केटे फटे होंठ और तालु की सर्जरी कैंप का आयोजन

रांची: देवकमल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर एवं इंडियन ऑयल के सहयोग से मिशन स्माइल संस्था के द्वारा बिना किसी खर्च के केटे फटे होंठ और तालु की सर्जरी कैंप देवकमल अस्पताल में लगाया गया। शनिवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह 27 फरवरी तक चलेगा। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशक जोन एफ केनेडी मौजुद थे। इसके साथ ही इंडियन ऑयल से कमलेश राय, महाप्रबंधक, एवं राकेश रोशन (सीएसआर प्रमुख) को भी आमंत्रित किया गया था। साथ ही समारोह के अतिथि के रूप में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री,आदित्य मल्होत्रा, वाइस चैयरपर्सन, मौजूद थे। देवकमल हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. अनंत सिन्हा भी संपूर्ण कार्यक्रम के दौरन मौजुद रहे।
उद्घाटन समारोह में देश विदेश के मशहूर प्लास्टिक सर्जन और अन्य मेडिकल कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक के रूप में एमडी रफी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्य का संपूर्ण संचालन एमडी रफी की देख रेख में अयोजित किया गया।

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने देवकमल हॉस्पिटल के काम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *