पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र,रनिया और अड़की में बैंकों की अतिरिक्त शाखा खोलने की मांग

खूंटी: उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रनिया और अड़की में बैंकों की अतिरिक्त शाखा खोलने की मांग को लेकर पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने भारत सरकार के वित्तमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि रनिया प्रखंड खूंटी जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। रनिया प्रखंड जो सात पंचायत का प्रखंड है। रनिया प्रखंड मुख्यालय में केवल एक बैंक है। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में टेग करने के बाद लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दूर दराज से ग्रामीण बैंक आते हैं और बैंक में काम नहीं होने से लोग निराश होकर लौट जाते हैं। 20 25 दिनों तक केवाईसी का काम नहीं हो पता है। किसान मजदूर छात्र छात्राएं सभी आम एवं खास लोगों तक के लोगों को बैंक में काम पड़ता है। लोग अपना पैसा निकालने एवं जमा करने, केसीसी लोन लेने देने आदि किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन के लिए रनिया प्रखंड के लोगों को एकमात्र बैंक के सहारे की कार्य करना पड़ता है।
रनिया प्रखंड मुख्यालय से 14 किलोमीटर सोदे हैं एवं कंन्बाकी जो 32 किलोमीटर है वहां तक के लोगों को बैंकों में काम के लिए रनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आना पड़ता है, चूंकि और बैंक की शाखा नहीं है।
रनिया में बैंक जो पहले यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया था अब पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज हो गया। उसे बैंक में करीब 30 से 40000 कार्ड धारी है बैंक में केवाईसी क्लियर होने में डेढ़ से 2 महीने लगता है। केवाईसी के लिए जमा किए गए खाता के संबंध में जानकारी लेने हेतु लोग बैंक जाते हैं और लौट जाते हैं। केवाईसी कराने में लगभग दो-तीन महीना लग जाता है। उसे बैंक से लोग पैसा निकालने में सफल हुए तो समझिए गंगा नहा लिए।
बैंक में कैश की भी अक्सर कमी होती है। जरूरतमंद लोगों को अपने सुविधा अनुसार पैसों की निकासी भी नहीं हो पाती है। छात्र-छात्राएं भी अपने पोशाक छात्रवृत्ति डीबीटी का पैसा भी नहीं निकाल पाते हैं एकमात्र बैंक में भीड़ होने के कारण महिला समूह के डीबीटी कृषक लोन केंद्र द्वारा प्रायोजित स्कीम भी प्रभावित हो रही है।
रनिया प्रखंड स्थित एवं मंत्र बैंक में लगभग 40000 केवाईसी लंबित है।
पूर्व में भी मेरे द्वारा खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अर्जुन मुंडा को ज्ञापन दिया था‌। बैंक की एक शाखा खुलवाने हेतु। लेकिन आज तक कोई भी बैंक की शाखा रनिया प्रखंड मुख्यालय में नहीं खुला और ना इस संबंध में अग्रतर कोई कार्रवाई हुई। लोगों को एक और बैंक की शाखा का लाभ निश्चित प्राप्त होगा।
झारखंड राज्य के खूंटी जिला अंतर्गत अति संवेदनशील उग्रवाद प्रभावित रनिया प्रखंड में आम जनों की सुविधा के लिए किसानों व्यापारियों विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक और किसी भी शाखा का एक बैंक खुलवाने हेतु अपने स्तर से संबंधित पदाधिकारी को एवं राज्य सरकार को निर्देशित किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *