पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन का किया आयोजन

खूंटी : पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में शुक्रवार को बालिका माध्यमिक विद्यालय, खूंटी के सभागार में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विकास के बिना किसी भी जिले एवं राज्य का विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। जिला प्रशासन कृषि के क्षेत्र में जिले का विकास के निमित कृतसंकल्पित है।  जिला प्रशासन जल, जंगल एवं जमीन से जुड़े आम आदमी के विकास की दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने जिले में रबी की खेती पर जोर देते हुए कहा कि इसकी खेती बड़े पैमाने पर करने के लिए जिले के कृषकों को जागरुक करने की आवश्यकता है। उन्होंने ने कहा कि कृषि और खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को अधिष्ठापित कर जिले को उद्यौगिक क्षेत्र के रुप में स्थापित किया जा सकता है। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने एवं जिले में डेयरी उद्योग को बड़े पैमाने पर अपनाने के प्रति जागरुक करने हेतु जिले में कृषि पाठशाला का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में लेमन ग्रास, इमली सहित अन्य उत्पादों के प्रसंस्करण हेतु कई इकाई अधिष्ठापित है।  किसानो के विकास के लिए जिले मे फुड प्रोसेसिंग यूनिट अधिष्ठापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में खूंटी जिला कृषि के क्षेत्र में विकास की दिशा में एक नया मिशाल स्थापित करेगा।
मौके पर उपनिदेशक, उद्योग विभाग, झारखंड सरकार ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के संबंध में स्थानीय उद्यमियों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उक्त योजना से लाभ उठाने की अपील की।
मौके पर प्रबंध निदेशक, झारखंड मिल्क फेडरेशन श्री सुधीर कुमार ने डेयरी उद्योग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम में राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई के श्री विवक कुमार ने  प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के दौरान राय विश्वविद्यालय, डीन-कृषि विभाग, राय विश्विद्यालय श्री आरपी सिंह रतन, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ सुशील पांडेय, सहायक जेनरल मैनेजर, स्माॅल इंडस्ट्रियल बैंक आफ इंडिया के श्री राज कुमार सिंह ने  कृषि और खाद्य प्रसंस्करण यूनिट के विविध पहलुओं पर विस्तार सेप्रकाश डाला।
सम्मेलन में चैंबर आफ काॅमर्स, खूंटी के अध्यक्ष  विनोद जायसवाल, उपाध्यक्ष  प्रशांत कुमार भगत, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित जिले के उद्यमी मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *