पांच जुलाई को अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय सावन महोत्सव,तैयारी पूरी

रांची: अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति शाखा द्वारा 5 – 7 जुलाई को महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय सावन मेला हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। आयोजन की तैयारियों पर समिति ने प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने बताया कि 24 वां तीन दिवसीय सावन महोत्सव 5 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस महोत्सव सह हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है समाज की ऐसी महिलाओं को एक मंच पर लाना जो कुछ करके आत्मनिर्भर होना चाहती है। प्रदर्शनी में 100 से भी ज्यादा स्टॉल लगाए जा रहे हैं।
अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज चौधरी ने कहा कि मेले का उद्घाटन श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के उपनिदेशक हिंदी की सुमन पाठक 5 जुलाई को 10:30 बजे करेगी। मुख्य अतिथि साईं नाथ विश्वविद्यालय रांची के कुलपति एस.पी. अग्रवाल होंगे। तथा विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीरा बथवाल उपस्थित रहेगी। मेले के दूसरे दिन महिलाओं द्वारा सावन सिंघाड़ा का भव्य आयोजन किया जाएगा। सभा द्वारा मेले के समापन में बेस्ट स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा।
अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में तरह-तरह की नवीनतम डिजाइनो में रंग-बिरंगे वंदनवार, राखियां लड़कियों एवं महिलाओं के कलात्मक परिधान, एंब्रायडरी वर्क, एप्लिक वर्क, लेस वर्क, चिकन वर्क, एवं ट्रांसफर वर्क, आदि से परंपरागत महिलाएं एकदम एक्सक्लूसिव डिजाइनर को भी प्रस्तुत करेगी। मेले में सजावट के सामान श्रृंगार की सामग्री, कलात्मक बेडशीट, टेबल कवर आदि स्टॉल में रखे जाएंगे।
सावन महोत्सव की संयोजिका अलका सरावगी ने कहा स्टालों में महिलाएं अपनी देखरेख में बनाए गए हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेगी इसके अतिरिक्त लजीज व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं। स्टॉल में जयपुरिया आभूषण, चांदी के आभूषण, पटना से मधुबनी पेंटिंग एवं कोलकाता से ढेरों डिजाइनर साड़ीयां, सलवार सूट, छोटे बच्चों के ढेरों स्पेशल कपड़े, गुजराती और राजस्थानी आइटम, नेपाली कंबल एवं चादरें, इमिटेशन ज्वेलरी, स्टॉल के अलावे मेले में रांची, कोलकाता, जमशेदपुर, पटना, दिल्ली, जयपुर की महिलाएं भाग ले रही है। मेले प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा।
प्रेस वार्ता का संचालन अग्रवाल सभा के मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने तथा धन्यवाद- ज्ञापन मंत्री मनोज चौधरी ने की।
24 वां सावन मेला को सफल आयोजन हेतु संयोजिका रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी,मेले की सह संयोजिका अनुसुइया नेवटिया, रीना सुरेखा, अनु पोद्दार, मंजू केडिया, नैना मोर, उर्मिला पाड़िया, बीना बुबना, बीना मोदी, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, जया बिजावत, सीमा टांटिया, रेनू छापरिया, मधु सराफ, सुधा अग्रवाल, प्रीति पोद्दार, गीता डालमिया, लक्ष्मी पाटोदिया, विद्या अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सरिता मोदी, सुशीला पोद्दार, शोभा हेतमसरिया, प्रीति बंका, छाया अग्रवाल, सुनैना आदि निरंतर कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *