खूंटी के जन प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप ,राष्ट्रपति के कार्यक्रम का नहीं दिया गया आमंत्रण पत्र

खूंटी: महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन का उद्घाटन किया और उनका मार्गदर्शन किया। इस सम्मेलन में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रण कार्ड नहीं मिलने पर जनप्रतिनिधियों में जिला प्रशासन के प्रति असंतोष की भावना उत्पन्न हो गई है।
मुरहू प्रखंड प्रमुख अरुण कुमार साबू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महामहिम राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मु का भगवान बिरसा की धरती खूंटी में आगमन हुआ, इससे जिले के सभी जनता बहुत ही प्रसन्न हैं और राष्ट्रपति महोदय का खूंटी के धरती पर आगमन से खूंटी जिला की महिलाओं का सम्मान बढ़ा,यह बहुत ही खुशी की बात है।
जिला प्रशासन ने निमंत्रण कार्ड और आमंत्रण कार्ड , वीआईपी पास लोगों के आमंत्रण हेतु छपाया था, जो लोगों के बीच बांटा गया। लेकिन जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि को चाहे वह जिला परिषद के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , जिला परिषद के सदस्य हो या प्रखंड के प्रमुख, उपप्रमुख हो या जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष हो इनमें से किसी भी जनप्रतिनिधि को जिला प्रशासन ने आमंत्रण पत्र से निमंत्रण नहीं दिया है। इसका दुख सभी जनप्रतिनिधियों के बीच है और सभी जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन को इसके लिए दोषी मानते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यक्रम होता है उसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए गए हैं। जिसमें पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और मुखिया सहित वार्ड पार्षद सदस्य जीतकर आते हैं जिनसे आप ग्रामसभा के माध्यम से अपने गांव का विकास करना सुनिश्चित करते हैं। लेकिन हमारे खूंटी जिला के द्वारा ऐसा देखा जाता है कि हम जनप्रतिनिधियों को अपेक्षित किया जा रहा है। किसी भी जनप्रतिनिधि को सरकार के द्वारा की जाने वाली कार्यक्रम की सूचना या निमंत्रण नहीं दी जाती है। इसका हम सभी विरोध करते हैं।साथ ही जिला प्रशासन को इस बात से अवगत कराते हैं कि ऐसा कार्य नहीं किया जाए जिससे हम सभी जनप्रतिनिधियों का मान सम्मान में ठेस पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *