सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

लातेहार: दीनदयाल उपाध्याय, टाउन हॉल में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला बीस सूत्री समिति उपाध्यक्ष अरूण दुबे , जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार,जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री कविता खलखो, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।*
जिला परिवहन पदाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र- छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने के लिए जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है । जिसके लिए सभी विद्यालयों में जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी एवं ट्रैफिक यातायात नियमों के बारे में बताने की आवश्यकता है। आगे उन्होने कहा की बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में शिक्षकों की अहम भूमिका है। इसके निमित प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को नोडल शिक्षक बनाया गया गया है। आज इस कार्यशाला में विद्यालय के नोडल शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हैं l उन्होंने सभी शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के नियमों, सड़क सुरक्षा के उपायों से सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराने की बात कही l*
इस दौरान उन्होंने कार्यशाला में ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी l साथ ही उन्होंने यातायात के समय बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया।
*उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने सगे- संबंधियों, मित्रों को भी यातायात संबंधित नियम अनुपालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा । उन्होंने सीट बेल्ट, हेलमेट आदि की उपयोगिता के बारे बताते हुये कहा इनको लगाने से सड़क दुर्घटना की स्थिति में हमारी जान बच सकती है l आगे उन्होंने बताया कि गुड समारिटन पॉलिसी के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर के दौरान ईलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने पर परिवहन विभाग के द्वारा 2 से 5 हजार रूपये तक की राशि प्रदान किया जाता है l
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बीस सूत्री समिति उपाध्यक्ष ने यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुये छात्रों से इसे गंभीरता से लेने का आग्रह किया। जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने कहा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में शिक्षकों एवं अभिभावकों की भूमिका अहम है l शिक्षक विद्यालय में एवं अभिभावक घर पर बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में बतायें l अभिभावक अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं दें l*
*जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दिया एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
*कार्यशाला में जिला परिवहन कार्यालय लातेहार के तनवीर हुसैन एवं ऋषि राज के द्वारा पीपीटी के माध्यम से सड़क सुरक्षा हेतु नियमों, सावधानियों, ट्रैफिक साइन, सिग्नल इत्यादि के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दिया l इस दौरान परिवहन कार्यालय के कर्मी, शिक्षक, छात्र- छात्राएं आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *