पेशाब कांड: आदिवासी संगठनों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय का किया घेराव,किया प्रदर्शन
रांची: मध्यप्रदेश में पेशाब कांड का विरोध थामने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों में हरमू स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया।
सुरक्षा को देखते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। पुलिस ने भाजपा कार्यालय के पहले दुलारी पेट्रोल पंप के पास बेरिकेटिंग लगा रखा था। प्रदर्शनकारियों को दुलारी पेट्रोल पंप के पास उग्र रूप से प्रदर्शन किया। उसके बाद बेरिकेटिंग को तोड़ आगे निकलने का प्रयास किया। लेकिन दूसरे बेरिकेटिंग में पुलिस ने सभी को रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों को बार बार समझाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन प्रदर्शनकारी पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा,रघुवर दास,प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। प्रदर्शनकारी मनुवादी-संघी सोच बंद करो, आदिवासियों पर अत्याचार नहीं सहेगा हिन्दूस्तान, आदिवासी-मूलवासी एकता जिंदाबाद, बहुजन एकता जिंदाबाद, आदिवासी-मूलवासियों से नफरत करने वाली भाजपा होश में आओ, होश में आओ की तख्तियां हाथों में लेकर प्रदर्शनकारी अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश में एक आदिवासी युवक पर भाजपा नेताओं के द्वारा उसके ऊपर पेशाब की घटना बहुत ही निंदनीय है। इसको आदिवासी समाज कभी भी बर्दास्त नहीं करेगा। साथ ही कहा कि भाजपा के नेता आदिवासी विरोधी होते हैं।