अधिकारियों को प्रलोभन-मुक्त मतदान के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश

अनूप कुमार सिंह
पटना।डीएम पटना हर्षित कपिल ने निर्वाचकों से बिना किसी भय या प्रलोभन* के निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार का सुसूचित, नैतिक एवं प्रलोभन-मुक्त तरीके से प्रयोग कर हम अपने समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम दे सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नगद या वस्तु रूप में कोई पारितोषिक देना या लेना दंडनीय है। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार एक वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनों अध्यारोपित होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध एक वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनो दंड अध्यारोपित होगा। उन्होंने कहा है कि ऐसी सभी गतिविधियों पर फ्लाईंग स्क्वायड, वीडियो सर्विलांस टीम सहित सम्पूर्ण तंत्र पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण हेतु कोषांग २४*७ क्रियाशील रहेगा। सहायक व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति के साथ फ्लाईंग स्क्वायड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम का भी क्रियाशील रखा जाएगा।
डीएम ने कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की घोषणा की तिथि से फ्लाईंग स्क्वायड (एफएस) एवं अधिसूचना की तिथि से स्टैटिक सर्विलैंस टीम (एसएसटी) कार्यरत हो जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के आलोक में व्यय-संवेदनशील पॉकेट्स एवं व्यय-संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान करने तथा निर्वाचन व्यय का सघन अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य हेतु डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस कमिटि (District Intelligence Committee) पूर्व से ही गठित है। समिति में राज्यकर संयुक्त आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक उत्पाद आयुक्त, सहायक आयुक्त सीमा शुल्क, अग्रणी विकास प्रबंधक (एलडीएम), आयकर अधिकारी एवं अन्य बतौर सदस्य हैं।आप सभी कमिटि से समन्वय कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार इस मामले में लगातार सक्रिय रहें ।
डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण हेतु सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सार्थक समन्वय होना आवश्यक है। इसे सुनिश्चित करें। आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार लगातार नजर रखी जाए। बड़ी मात्रा में अवैध नगद, मादक पदार्थों, कीमती धातुओं इत्यादि को नियमानुसार जप्त किया जाए। एलडीएम पैसों के अत्याधिक मात्रा में लेन-देन पर नजर रखेंगे एवं प्रतिवेदित करेंगे। चुनाव से पहले अथवा चुनाव के दौरान किसी खाता से असामान्य एवं बड़ी राशि की निकासी अथवा ट्रान्जैक्शन हो रहा है तो इसकी भी सूचना देने का निदेश दिया गया है। कुछ खास बैंक खातों से छोटी-छोटी मात्रा में ऑनलाईन/डिजिटल माध्यम से कई व्यक्तियों के खाते में राशि के अंतरण पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में करेंसी की मांग में पहले से 20 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि पर नजर रखीजाए। मतदाताओं को प्रलोभन-मुक्त मतदान हेतु अभिप्रेरित करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स सजग रहें।
डीएम ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव का प्रेस नोट जारी होते ही आदर्श आचार सहिता प्रभावी हो जाता है। इसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना सभी पदाधिकारियों का दायित्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *