कैमूर में ईद की नमाज़ सादगी एवं अमन के माहौल में होगी

ईद की नमाज़ पूर्व गरीबों की मदद करने की अपील
अरशद रज़ा
कैमूर:दो वर्ष बाद सामूहिक तौर पर अदा की जाने वाली ईदुलफितर अर्थात ईद की नमाज़ ज़िला मुख्यालय समेत सम्पूर्ण कैमूर में काफी हर्षोउल्लासित माहौल में अदा की जाएगी। साथ ही इस मौके पर ज़िले भर की मसजिदों में मुल्क की तरक़्क़ी व अमन की भी दुआ सामूहिक रूप से की जाएगी।संभवतः मंगलवार को पढ़ी जाने वाली इस नमाज़ का भी मुतईयन विभिन्न मस्जिद कमिटियों की जानिब से की गई है।
जानकरी के अनुसार ज़िले में सबसे बड़ी ईद की नमाज़ स्टेडियम में अदा की जाएगी, सुबह के 8 बजे हाफिज व कारी जनाब मुस्तकीम राइन की इमामत में अदा होगी,ठीक उसी तरह से दूसरी नमाज़ पुरानी जामा मस्जिद में 7 बजे सुबह अदा होगी।
ईदगाह मस्जिद कचहरी रॉड में 7:30 बजे मुफ़्ती जनाब खुर्शीद आलम की इमामत में और
दक्षिण मुहल्ला की मस्जिद में भी नमाज़ 7:30 बजे मौलाना तैयब की एमामत में अदा होगी।
ज़िला मुख्यालय भभुआ से सटे बबुरा में इस बार ईद की एक ही नमाज़ ईदगाह ऐनुद्दीन में समय 7:30 बजे मौलाना अनायत हसन की इमामत में अदा होगी। मोहनिया से फ्लाहुल मुसलमीन कमिटी के सदर इलियास अंसारी की इत्तला के मुताबिक सबसे बड़ी नमाज़ सुबह के 7 बजे मोहम्मद अंजार आलम की इमामत और दूसरी नमाज़ कालिया स्टेट की मस्जिद में 7:30 बजे सुबह इमाम जिब्राईल अमीन की इमामत में अदा होगी,चैनपुर से जानकरी देते हुए समाजसेवी सय्यद अशफ़ाक़ उर्फ बबलू के मुताबिक चैंपुर में भी ईद की नमाज़ मौलाना सैयद जमील हुसैन की इमामत में सुबह के 7 बजे ईदगाह में अदा होगी,वहीँ शाही जामा मस्जिद में सुबह 7:30 बजे आरिफ हुसैन बुरहानी की इमामत में अदा की जाएगी।ज़िले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में भी ईद की नमाज़ कहीं 7 बजे तो कही 7:30 बजे अदा होगी।
भभुआ में सबसे बड़ी नमाज़ स्टेडियम में शान्तिपूर्वक अदा किए जाने को ले कर आज मुस्लिम समाज की एक बैठक भी आयोजित की गई,जिसकी सदारत मो० क़मर ख़ान साहब ने किया बैठक में कमिटी के मख़्सूस लोग शरीक रहे जिसमें बतौर ख़ास मो० इरशाद अहमद ख़ान, मो० अमजद अली गद्दी , मो0 साबिर अन्सारी, मो० शाहरुख़ खान, मो० इरफान राईन, परवेज़ आलम डब्बू, क़ायम क़ातिल, मो० शफ़ीक़ इद्रीसी, नौशाद अली गद्दी, मो० पीर ग़ुलाम अन्सारी, मो० अनीस आलम , मो० शाहनवाज़ ख़ान पंजाबी व दिगर अराकीन भी शरीक रहे । इसकी इत्तला देते हुए समाजसेवी व कमिटी के सदर शराफत हुसैन नाज़ कैमूरी ने बताया कि मीटिंग में सभी आर्किन के मशवरे के बाद तय पाया गया कि ईद की नमाज़ सुबह के 8 बजे अदा होगी।इस मौका पर कड़ी धूप को देखते हुए पानी व दीगर इंतज़ाम भी मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि हर साल सामूहिक नमाज़ में मुल्क में अमन व शांति की दुआ की जाती रही है। इस बार ईद की नमाज़ 2 वर्ष के बाद सामूहिक रूप से अदा होने जा रही है।पिछले दो सालों से लगातार हुकूमत के जरिए कॅरोना जैसी वबा को ले कर पाबंदियां आएद थी।हुकूमत के इस हुकूमत नामा पर ज़िले भर की मस्जिद में ताला लटका हुआ था।अब दो साल बाद हम सब इस बड़ी वबा से आज़ाद है।हुकूमत की पाबंदी खत्म होने के बाद माहे रमज़ानुल मुबारक का 30 रोज़ा रखने के बाद बारगाहे इलाही की दी गई नेमतों दौलतों का शुक्रिया अदा करने के लिए ईद की नमाज़ अदा होगी ।और बाद नमाज़ मुल्क की खुशहाली अमन शांति व तरक़्क़ी की दुआ की जाएगी इस के साथ ही ज़िले के भर के मस्जिद कमिटी के सदर और इमामो ने सभी मुसलमानों से अपील की है कि जिन लोगो में अभी तक फितरा ज़कात अगर गरीबो के बीच मे अदा नही किया है तो वह नमाज़ क़ब्ल अदा कर दे साथ ही उन्होंने अपील की के कोई भी किसी का पड़ोसी इस मौका पर भूखा न रहे। इस बात का ख्याल रहे। लोग दिल खोल कर गरीब और मसकीन की मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *