भगवान बिरसा मुंडा ने अन्याय के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की सीख दी है: बैद्यनाथ राम

लातेहार: धरती आबा बिरसा मुण्डा की जयंती व झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में विकास मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक वैद्यनाथ राम , उपायुक्त हिमांशु मोहन , पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी समेत उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने जिलेवासियों को भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा जल जंगल जमीन पर अधिकार की रक्षा के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध उलगुलान करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुण्डा का आज जन्मदिवस है l उन्होंने झारखण्डवासियों को अन्याय के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की सीख दी है l 15 नवंबर 2023 को झारखण्ड राज्य का गठन हुआ था l आगे उन्होंने कहा वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं के माध्यम से राज्य विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है l राज्य सरकार आमजनों के विकास एवं उनके समस्याओं के निदान के लिए निरंतर प्रयासरत है l इस वर्ष फिर से जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार का अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम “आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार” दिनांक 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा । जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में “आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विकास मेला का आयोजन कर विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु स्टॉल लगाया जाएगा। उन्होंने आमजनों से कहा कि विभागों के द्वारा लगाये गए स्टॉल में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त हिमांशु मोहन ने सभी को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जन्म दिवस और झारखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गौरव का दिन है कि आज हम सभी झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस को मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी जिले के विकास में अपनी भागीदारी दें l इस दौरान उपायुक्त ने जिले में किये जा रहे विकास संबंधी कार्यों की जानकारी भी दिया l*
जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा एवं राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हम जिले के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें l
उप विकास आयुक्त ने कहा भगवान बिरसा मुण्डा के कार्य एवं उनका बलिदान हमारे लिए प्रेरणास्रोत है l सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुँचाने लिए जिला प्रशासन की टीम पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है l
*
विकास मेला कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल प्रदर्शनी लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

विकास मेला कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इस दौरान दो सौ अठहत्तर करोड़ रूपये राशि की कुल 31 योजनाओं का शिलान्यास एंव उद्घाटन किया गया।
*कार्यक्रम में निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो0 परवेज, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, अन्य पदाधिकारी समेत विधायक मनिका के प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव, राजद के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, बीस सूत्री सदस्य आफ़ताब आलम एवं अन्य उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *