भाजपा पर नीतीश कुमार का निशाना-देश को बर्बाद करने के लिए हिंदू-राष्ट्र’ की चाह

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदुत्व की राजनीति करने पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में हर धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं। यदि कोई भारत को ‘हिंदू-राष्ट्र’ बनाना चाहता है तो वो देश को बर्बाद करना चाहता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात पर कहा कि भारत में यह संभव है क्या? जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर कर्पूरी संग्रहालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही।
गांधी को छोड़कर किसी की बात को नहीं सुनना
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोई यदि उल्टा-पुल्टा बात करना चाहता है तो वह देश को खत्म करना चाहता है। इस तरह की बात करने वाले लोगों को चुनाव के बाद पता चलेगा। कोई कुछ बोलेगा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को छोड़कर किसी की बात को नहीं सुनना है। देश को बापू ने कितना बताया है। देश के बारे में बापू ने जो कहा, उसी पर ध्यान देना चाहिए। हम लोग तो उन्हीं की बातों को साथ लेकर काम को आगे बढ़ाते रहे हैं।
संसद में अडानी मसले पर जेपीसी गठन की मांग पर जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि संसद में सभी लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है, चाहे वह किसी भी दल से हो। अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में जब केंद्र की सरकार थी तो वह सभी की सुनते थे। अगर आप किसी मसले पर कोई मांग को नहीं मान रहे हो तो कुछ मामला लगता है। सीएम ने आगे कहा कि हमारे खिलाफ कोई बोलता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता। मालिक तो जनता है। हम तो रात-दिन सभी के हित में काम करते रहते हैं।
वहीं, पूर्व कृषि मंत्री और राजद नेता सुधाकर सिंह ने कृषि के क्षेत्र में काम नहीं होने का आरोप लगाया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्यों नोटिस ले रहे? किसानों के हित में सरकार ने काफी काम किया है। कोई बोलता है तो बोलने दीजिए। बाढ़-सुखाड़ का जो असर होता है, उस पर भी काम हो रहा। कौन क्या बयान देता है, उसका कोई वैल्यू है क्या?उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जो विकास हुआ है, वह केंद्र में आठ-नौ साल से बैठी सरकार की वजह से नहीं है। यह सब राज्य सरकार ने किया है। बिहार में सरकार लोगों के हित में काम कर रही है।
मोदी सरकार के खिलाफ बोलने पर भुगतने होंगे परिणाम
नीतीश कुमार ने बीबीसी के ऑफिस पर आईटी सर्व को लेकर कहा कि अगर कार्रवाई की जाती है तो साफ हो जाएगा कि मोदी सरकार क्या चाहती है। इससे पता चलता है कि अगर कोई उनके (मोदी सरकार) खिलाफ बोलेगा तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *