जेएमएम ने पीएम मोदी के बयान पर किया पलटवार,कहा- भाजपा का मतलब भरपूर जियो पूंजीपतियों

रांची:धनबाद में आम जनता के संबोधन में पीएम मोदी द्वार जेएमएम पर दिए बयान का झामुमो ने पलटवार किया है। पार्टी के झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा का मतलब भरपूर जियो पूंजीपतियों है।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी अपने वैवाहिक जीवन की गारंटी ही नहीं निभा पाए तो अपने परिवार की क्या समझ होगी। देश के स्वतंत्रता के पूर्वी झारखंड के रेल मंत्री तथा चक्रधरपुर रेल मंडल सर्वाधिक राजस्व देने वाला रेल मंडल वर्तमान में भी है तो यह रेल का झुनझुना किसको दिखते हैं।
पीएम मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं। क्या वे भूल गए कि हेमंता विस्वर्मा, अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल नारायण राणे, बीएस येदुरप्पा, शुभेंदु अधिकारी जैसे आपके द्वारा घोषित भ्रष्टाचारी आज आपके पहने हुए टोपी में नाग के जैसे दिख रहे हैं। पीएम आदिवासियों की बात करते हैं, कानून व्यवस्था की बात करते हैं। मणिपुर क्या किसी अन्य देश का हिस्सा है। कठुआ आपके लिए गर्व का विषय है, क्या आपने जिसे बेटी कहा उसके आबरू पर आपके वीर सांसद ने हाथ लगाया और आप उसे हाथ को बड़ा मजबूत समझते हैं। आप जिस जगह पर खड़े होकर बात कर रहे थे वह झारखंड की मिट्टी है और झारखंड आपके जैसे महाजन सोच के खिलाफ कई बार लड़ा है और उन्हें परास्त किया है। क्योंकि हम सब जानते हैं की जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता की गलियारों से जब जर्रा जर्रा गूंज रहा है परिवर्तन के नारों से। पीएम मोदी ने छल प्रपंच के द्वारा जिस आवाज को जेल में बंद रखा उसकी चार दिवारी तो है लेकिन आकाश खुला है। आपके कान में एक ही आवाज आती होगी मैं हेमंत हूं झारखंड झुकेगा नहीं। आप इतने विशाल पार्टी के नेता हैं कि जिस शख्स ने पिछले 14 सालों से आपको जमकर राजनीतिक अभद्रता वाली भाषा प्रयोग किया आज आपको उन्हीं को अपना नेता बनना पड़ा। आप जितने भी गारंटी दें, एक गारंटी झारखंड से भी ले ले कि आगामी लोकसभा में जी मधु को चाट कर आप चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं। लेकिन जनता अपना वोट का कोड़ा आप पर बरसाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *