काला शनिवारः दो ट्रकों की टक्‍कर में तीन की मौत, एक बाइक सवार की भी गई जान

सिवानः सिवान के लिए शनिवार का दिन ठीक नहीं रहा। शनिवार सुबह तक अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार रात दो ट्रकों की टक्‍कर में तीन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान यूपी के हरदोई जिले के रतनपाली निवासी विकास कुमार, हरदोई जिले के मजरा बंदरा निवासी रामलाल के पुत्र अंबेद कुमार के रूप में हुई जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पचरुखी के सिवान-छपरा मुख्य पथ पर पड़ौली मोड़ के पास शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में हुसैनगंज के बिंदवल रसूलपुर निवासी ललन यादव के पुत्र मंटू कुमार यादव की मौत हो गई। बताया जाता है कि गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी-मेहरौना मुख्य सड़क पर गोहरुआ गांव के पास शुक्रवार की देर रात को एक ट्रक में दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी इससे ट्रक में सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा घटना की जानकारी थाने लोगों ने गुठनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। ट्रक की ऐसी स्थिति थी कि उसमें तीन के शव फंसे हुए थे। ट्रक की बॉडी तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला गया। शनिवार सुबह तक उनमें से दो की पहचान हो अंबेद कुमार और विकास के रूप में हुई। तीसरे शव की पहचान का प्रयास पुलिस कर रही है।गुठनी के प्रभारी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना हुआ है। पुलिस सभी मृतकों के स्‍वजनों से संपर्क का प्रयास कर रही है। एक शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओरपचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सिवान-छपरा पडौली मोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *