नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी तेजस्वी यादव से कर रही है पूछताछ,ईडी कार्यालय के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का है जमावड़ा

पटना: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बीते कल 29 जनवरी को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से ईडी ने लंबी पूछताछ की। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती पूरे समय ईडी ऑफिस के बाहर जमी रहीं। अंदर पूछताछ चल रही थी तो बाहर राजद समर्थकों का हुजूम उमड़ा पड़ा था। आखिर में हालात पर काबू बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा। इसी कड़ी में ईडी ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तलब किया था। तेजस्वी ईडी अफसरों के सवालों का सामना करने के लिए तय वक्त पर पटना प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंच भी गए।
ईडी के अफसर तेजस्वी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने तेजस्वी यादव के लिए रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर रखी है। उनसे बारी-बारी से इसको लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। उधर राजद समर्थकों का आरोप है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर लालू परिवार पर दबाव बना रही है। राजद नेताओं का कहना है कि वो इससे घबराने वाले नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *