खूंटी जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार

खूंटी: सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा खूंटी जिला के विभिन्न थाना में 28 जनवरी से भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा  है। यह शिविर 09 फरवरी तक  आयोजित होगा। दिनांक 28 जनवरी को तोरपा थाना, 29 जनवरी को  रनिया थाना, 30 जनवरी को मुरहू थाना में  भर्ती शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था के भर्ती अधिकारी  सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 750 सुरक्षा जवान एवं 250 सुपरवाइजर का चयन किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को रीजनल ट्रेंनिंग अकैडमी जमशेदपुर में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें पी टी ड्रिल थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग,कंप्यूटर सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यलय की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड में 5000 स्थानों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।
भर्ती के संबंध में उक्त  जानकारी देते हुए भर्ती  अधिकारी ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा जवान की उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए। तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलोग्राम निर्धारित  है। अधिकारी ने बताया कि देशभर में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। खूंटी जिला के युवको का चयन करके प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
31जनवरी जरियागढ थाना , 01फरवरी 2024 मारंगहादा, 02 फरवरी 2024 तपकरा थाना , 03 फरवरी 2024 अड़की थाना,04 फरवरी 2024 सायको थाना परिसर, 08 फरवरी 2024 कर्रा थाना परिसर, 09 फरवरी 2024 खूंटी थाना परिसर में शारीरिक मापदंड एवं लिखित परीक्षा लिया जाएगा। उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी जवानों को एसआईएस इंडिया लिमिटेड  आई एस ओ 2008 मानव विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्य स्थल लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी,खजुराहो, सांची स्तूप, स्टेट बैंक एटीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा, सीआईडी, बिरला ग्रुप, म्यूजियम, वर्ल्ड एयरपोर्ट इत्यादि प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत उम्मीदवारों को एसआईएस के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।
भर्ती अधिकारी ने बताया कि चयनित जवानों को  जहां पर तैनात किया जाएगा वहां  राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता,योग्यता अनुसार सरकारी पेंशन,विधवा पेंशन, बोनस ग्रेविटी ईएसआई ग्रुप इंश्योरेंस मेडिकल आवास एवं दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है।भर्ती अधिकारी ने बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से इस तरह का शिविर का आयोजन किया गया है। अन्य जानकारी के लिए  मोबाइल नंबर – 9534202890 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *