जेएमएम का अर्थ जमीन मारो मोर्चा हो गया है : अजय आलोक

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा। वे शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय ने आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड अलग राज्य बनाया और मोदी जी गढ़ेंगे। उन्होने कहा कि हमने बनाया और हम ही गढेंगे। झारखंड और छत्तीसगढ़ दो राज्य एक साथ भाजपा ने बनाया और छत्तीसगढ़ में 15 साल लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही, छत्तीसगढ़ एक विकसित प्रदेश बन गया पर 5 साल की कांग्रेस की सरकार ने 36 वार किये छत्तीसगढ़ पर और निचोड़कर फेंक दिया।
उन्होने कहा कि फिर से एक वर्ष से भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ को गढने का काम कर रही है।
आगे उन्होने कहा कि जेएमएम का सही अर्थ “जमीन मारो मोर्चा” है और इनकी सरकार के पूर्व मुखिया आज जेल में बंद हैं और इनको उम्मीद है कि इनको सहानुभूति मिलेगी लेकिन भ्रष्टाचार से जनित किसी नेता को इस देश ने सहानुभूति नही दी है।
श्री अजय आलोक ने कहा कि क्या दोष है झारखंड की जनता का? यहाँ की जनता ने एक आदिवासी मुख्यमंत्री को चुना और वही मुख्यमंत्री आदिवासियों की 8.5 एकड़ जमीन को कब्जा करके बैठे हुए है।उन्होने कहा कि यह सिर्फ एक मामला है, झारखंड में ऐसा न जाने कितने मामले होंगें?
आगे उन्होने कहा कि झारखंड राज्य को बनाने के लिए बहुत सारे लोगो ने कुर्बानियां दी है लेकिन इस राज्य को न बनने देंने के लिए भी जमीन मारो मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन ने सौदा किया और अलग राज्य के संस्थापना में लालू प्रसाद जी के साथ मिलकर देर किया।
उन्होने कहा कि 1992 में कैश फ़ॉर वोट वाला घूस का पैसा इनलोगों ने अपने खाता में लिया।
उन्होने कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा। आज ये दोनों दल कांग्रेस के साथ सरकार चला रहे हैं। उन्होने कहा कि यदि अटल बिहारी वाजपेयी नहीं होते तो झारखंड अलग राज्य नही बनता।
आगे उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमने बनाया है, हम ही गढ़ेंगे। उन्होने कहा कि हम गढ़ते हैं इसलिए हम जनता के दिल मे बसते हैं।
उन्होने कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश सहित तमाम राज्यों की जनाकांक्षाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गढ रहे हैं जिसके कारण आज सुदुरवर्ती क्शेत्र की आदिवासी महिला भारत की राष्ट्रपति बनाई गई हैं। इससे पहले एक दलित समाज से आने वाले रामनाथ कोविंद भी देश के राष्ट्रपति बनाये गये थे।
उन्होने कहा कि “जमीन मारो मोर्चा” को राज्य की जनता बर्दाश्त नही करेगी और इन्हे कहीं से भी सहानुभूति मिलने वाली नही है।
कहा कि झारखंड में जो भ्रष्टाचार चल रहा है उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आँखें बंद नही करेंगे। उन्हें कोई आलोचना की परवाह नही है, एक भी भ्रष्टाचारी नही बचेगा, कोई कार्रवाई नही रुकेगा। चुनाव के बाद भी कार्यवाई चलते रहेगी। जनता की कमाई का एक- एक पैसा या तो खुद लौटा दें या जाँच एजेंसी खुद वसूल कर देश के खजाना में डालेगी। और भ्रष्टाचारी की जिंदगी सलाखों के पीछे बीतेगी।
प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवं प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *