महिला विश्व कप बॉक्सिंग में नीतू व स्वीटी के बाद निकहत ने जीता तीसरा सोना

नई दिल्ली : महिला विश्व कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। नीतू और स्वीटी के बाद निकहत जरीन ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। 50 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में निकहत जरीन ने वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया। निकहत जरीन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो गोल्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर हैं।
दिल्ली में आयोजित इस टूर्नामेंट में खेल का पहला राउंड काफी रोमांचक रहा। निकहत जरीन ने इस राउंड में कुछ अच्छे वार किए, वहीं वियतनाम की टैम ने भी हिम्मत नहीं हारी और कुछ सॉलिड अपर कट लगाए। इसके बावजूद पहले राउंड में रेफरी ने सर्वसम्मति से निकहत के पक्ष में प्वाइंट दिए। निकहत को दूसरे दौर में अच्छी टक्कर मिली और टैम ने 3-2 से वह राउंड जीता। फाइनल राउंड में दोनों मुक्केबाजों के बीच फिर कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस राउंड में निकहत ने विपक्षी खिलाड़ी से दूर रहने का प्रयास किया और आक्रमण के साथ-साथ बेहतर डिफेंस के दम पर टैम को परास्त कर दिया।
26 वर्षीया निकहत जरीन ने पिछले साल भी महिला विश्व कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मे गोल्ड मेडल जीता था। भारतीय दिग्गज एमसी मेरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड 6 बार गोल्ड मेडल (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018) जीते हैं। वहीं सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006), नीतू घनघस (2023) और स्वीटी बूरा (2023) भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय बॉक्सर हैं।
बता दें कि 25 मार्च को भारत की दो मुक्केबाज स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं थी। राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घनघस ने 48 किलो भारवर्ग में अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने 81 किलो भारवर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *