पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं के साथ डीसी ने की बैठक,लोकसभा चुनाव में चर्चा

खूंटी: लोकसभा चुनाव तिथि की घोषणा कभी हो सकती है। ऐसे में सभी लोकसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में पॉलिटिकल नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि आई ऐम वैरिभाइड वोटर अभियान का शुभारंभ 04 मार्च से किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह अभियान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में चलाया जायेगा। कार्यक्रम सभी मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न 10:00 बजे से आरंभ होगा। मतदाता स्वयं अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना नाम मतदान केंद्र में उपलब्ध मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं इसकी जांच कर सकेंगे। यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है या अन्य ऋुटि हो तो प्रपत्र 6 एवं 8 संबंधित बीएलओ को समर्पित करेंगे। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में नाम निर्देशन संबंधी सभी दिशा- निर्देशों की चर्चा करते हुए कहा कि उक्त अभियान का प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई।
उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्र का भवन परिर्वतन करने के संबंध में आगामी 9 मार्च को बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें मतदान केन्द्र का भवन परिर्वतन करने के संबंध आवष्यक विचार-विमर्ष किया जाएगा। उपायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने बुथ लेवल एजेंट की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *