नक्सलियों ने की थी गया को दहलाने की साजिश, सर्च ऑपरेशन में बरामद किए गए 150 पीस आइईडी
गयाः गया में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों द्वारा गया को दहलाने की साजिश को विफल कर दिया। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान अंजानवा पहाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। लगभग 150 पीस आईडी पुलिस के हाथ लगा है। इसके अलावा जनरेटर, एचपी लेजर प्रिंटर, स्टेबलाइजर पेट्रोल और खाद्य सामग्री जब्त की गई. पुलिस ने जब्त आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के सुरक्षा बलों के द्वारा छकरबंधा और मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ और जंगल वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन के तहत ये विस्फोटक मिले हैं। नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में गया में नक्सल प्रभावित ईलाके में नक्सलियों पर पूरी तरह से दबिश बढ़ाई गई है। इस कारण बौखलाए नक्सलियों में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी। सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में थे। पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है।

