17 जुलाई को नीट की परीक्षा, राजधानी रांची में बनाए गए हैं 10 परीक्षा केंद्र

रांचीः 17 जुलाई को नीट की परीक्षा होगी। इसके लिए राजधानी रांची में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नीट की परीक्षा देश में मौजूद विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। राजधानी रांची में डीपीएस, ब्रिजफोर्ड पब्लिक स्कूल, डीएवी हेहल, डीएवी कपिलदेव, विवेकानंद विद्या मंदिर, लोयला कॉन्वेंट, आर्मी स्कूल, डीएवी बरियातू, टेंडर हट और कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। परीक्षा में जूते और ऊंची हिल के सैंडल पहनने पर पाबंदी है। परीक्षार्थी चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. फुल स्लीव के कपड़ों पर भी रोक लगाई गई है. परीक्षा केंद्र में आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं इस परीक्षा के दौरान किसी भी तरीके के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स ले जाने पर भी पाबंदी है. ब्लूटूथ कैमरा, पेंसिल बॉक्स, केलकुलेटर, नोटबुक सहित कई चीजें ले जाने की मनाही है. राजधानी के 10 परीक्षा केंद्रों में लगभग आठ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी दो शिफ्ट में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *