तीस वर्षों से एक ही जगह कुंडली मारकर बैठे हैं कई डॉक्टर

आरटीआई से हुआ खुलासा, Eaकई सरकारों बदली , लेकिन जिला के 17 डॉक्टर का स्थानांतरण व पदस्थापन नहीं हो सका
*मुंगेर सिविल सर्जन, जिला पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक इस विषय पर गंभीर नहीं
रंजीत विद्यार्थी
मुंगेर: कार्य में पारदर्शिता एवं जबावदेही सुनिश्चित करने हेतु हर विभाग में निर्धारित अवधि में स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया जाता है ।
लेकिन, इस के विपरीत मुंगेर जिला के स्वास्थ्य विभाग में 17 चिकित्सक काफी लम्बी अवधि से एक ही जगह पर पदस्थापित हैं । इन में कई 30 वर्ष,कई 20 वर्ष, कई 15 वर्ष से तो कई 10 वर्ष से अधिक समय से एक ही जगह पर पदस्थापित हैं ।जबकि इस दौरान कई बार सरकारें बदल गई ।
आकंड़े बताते हैं कि यह हालत प्रंखड के स्वास्थ्य केन्द्रों , अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा जिला एवं प्रमंडलीय स्थित सदर अस्पताल में भी है ।
गौरतलब हो कि पदस्थापित स्थानों पर अधिकाश डॉक्टरों का क्लीनिक, नर्सिंग होम एवं निजी अस्पताल भी हैं।जिस का खुलासा आरटीआई से हुआ ।
……………………
आरटीआई के तहत मांगी थी जानकारी..
जिला मुख्यालय सहित विभिन्न विभाग एवं क्षेत्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी के संबंध में 13 अगस्त 2021 को अधिवक्ता ओम प्रकाश पोद्दार सह आरटीआई एक्टिविस्ट ने सूचना मांगी थी ।लेकिन ,काफी मशक्कत के बाद सिविल सर्जन के द्वारा पोद्दार को सूचना उपलब्ध कराई गई ।
…………………….
30 वर्ष से अधिक समय से एक ही जगह पर पदस्थापित हैं दो चिकित्सा पदाधिकारी..

सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में डॉ. प्रेम कुमार 33 वर्ष से एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र प्रसाद 31 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित हैं ।
………….
20 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित तीन डॉक्टर-
अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में डॉ. विन्दु कुमारी 21 वर्ष से , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारापुर में डॉ.अर्चना कुमारी एवं सदर अस्पताल मुंगेर में डॉ निर्मला गुप्ता 20 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित हैं ।
………………..
15 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित दो डॉक्टर-
मुंगेर में नेत्र सर्जन मो. रईस 18 वर्ष से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह 17 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित हैं ।
…………………..
10 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित दस डॉक्टर ..
प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार 14 वर्ष से, जमालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बलराम प्रसाद साह 13 वर्ष से एवं डॉ शाहिद मोहसिन ( बरियारपुर) , डॉ.मोहन नारायण मिश्रा ( टेटिया बम्वर ) एवं डॉ. अखिलेश ( खड़गपुर ) 12 वर्ष से पदस्थापित हैं । इन के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में नाजो बानो खान एवं सदर अस्पताल मुंगेर में डॉ राम प्रवेश 11 वर्ष से एवं डॉ के. रंजन ,प्रभारी उपाधीक्षक पीएम सहाय एवं डॉ रमन 10 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित हैं। …………………………….
सिविल सर्जन ,जिला पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय उप निदेशक स्वास्थ्य विभाग भी गंभीर नहीं-

प्राप्त आकंड़े से स्पष्ट है कि नियम विरुद्ध वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थापित इन चिकित्सा पदाधिकारियों के संबंध में
जिला के सिविल सर्जन ,जिला पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक गंभीर नही है ।जिस वजह से वर्षों से पदस्थापित इन चिकित्सक पदाधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से नहीं हो रहा है ।
…………..
हर तीन वर्ष के बाद स्थानांतरण एवं पदस्थापना –
वरीय लिपिक ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से प्रत्येक वर्ष वैसे चिकित्सक पदाधिकारी का स्थानांतरण एवं पदस्थापना किया जाता है जो एक जगह पर तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित हैं ।
लेकिन, आरटीआई से खुलासा हुआ कि जिला में 17 चिकित्सा पदाधिकारी विगत दस वर्षों से अधिक समय से एक ही जगह पर पदस्थापित हैं ।जिनमें दो डॉक्टर तीस वर्ष से एक ही जगह पर पदस्थापित हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *