प्रधानमंत्री का देवघर दौराः बनाए गए हैं तीन सेफ हाउस, विधि व्यवस्था के लिए 11 आइपीएस की प्रतिनियुक्ति

देवघरः 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर दौरा को लेकर पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर ली गई है। देवघर में तीन सेफ हाउस भी बनाए गए हैं। यहां पर चिकित्सकों का दल तैनात रहेगा। वहीं विधि व्यवस्था के लिए 11 आइपीएस अफसरों की तैनाती कर दी गई है। जिन आइपीएस अफसरों की तैनाती की गई है उनमें आशुतोष कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, विनित कुमार ,हरीश बिन जमां, प्रियदर्शी आलोक, किशोर कौशल, निधि द्विवेदी, रिषभ कुमार झा, अजीत पीटर डुंगडुंग और मो अर्शी शामिल हैं। वहीं देवघर में प्रधानमंत्री को परोसे जाने वाले भोजन की जांच की जिम्मेवारी डॉ दिवास पासवान को दी गई है। भोजन की जांच करने वाली टीम में प्रयोगशाला प्रावैधिक अनिल कुमार गुप्ता व चालक परशुराम सिंह शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री के कारकेड में चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी सहित आवश्यक दवा, उपकरणों के साथ एक कार्डियक एंबुलेंस रहेगी। सिविल सर्जन डा. सीके शाही ने शहर के तमाम निजी अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों को अपने संस्थान में 25 फीसदी बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। कहा कि पीएम के दौरा के दौरान लाखों की संख्या में लोग भी शामिल होंगे। आपात स्थिति में बेडों की आवश्यकता पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *