अडानी ग्रुप की एक कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट..

मुंबई: पिछले कुछ महीने से अडानी ग्रुप मे काफी हलचल देखने को मिल रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू में भी पिछले दो महीनों से काफी कमी हुई है. वहीं अब अडानी ग्रुप के तिमाही नतीजे भी काफी प्रभावित होते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब अडानी ग्रुप की एक कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट आई है. जिससे कंपनी को तगड़ा झटका लगा है.आमदनी घटी
आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा भी नीचे आया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 234.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 13,945.02 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 14,979.83 करोड़ रुपये थी.खाद्य उत्पाद बेचती है कंपनी
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में अडानी विल्मर का शुद्ध लाभ 803.73 करोड़ रुपये से घटकर 582.12 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 58,446.16 करोड़ रुपये हो गई. 2021-22 में यह आंकड़ा 54,327.16 करोड़ रुपये था. अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है. इसके अलावा कंपनी चावल और चीनी जैसे अन्य खाद्य उत्पाद भी बेचती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *