राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया ने बसंत मित्तल को बधाई दी

रांची :येअखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया ने बसंत मित्तल को प्रांतीय अध्यक्ष पद की बधाई दी है। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अष्टम प्रान्तीय अधिवेशन 12 एवं 13 नवम्बर को मारवाड़ी भवन, रांची में होगा। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल करेंगे। समापन समारोह के अतिथि के बतौर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कोयलांचल विवि के प्रोवीसी पवन पोद्दार एवं धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल शामिल होंगे।
सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया ने अपने संदेश में कहा है कि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने स्थापना काल से ही अपनी अलग पहचान बनाई है। स्व. वासुदेव प्रसाद बुधिया, श्री गोविन्द प्रसाद डालमिया, श्री भागचन्द पोद्दार, श्री विनय सरावगी, श्री राजकुमार केडिया, श्री निर्मल काबरा एवं श्री ओमप्रकाश अग्रवाल ने अपने अपने कार्यकाल में समाज के व्यापक हित में अनेक कार्य किये हैं। श्री गाड़ोदिया ने कहा कि मुझे भी झारखंड में अध्यक्षीय दायित्व निर्वहन का अवसर मिला था।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बिहार से अलग होकर झारखण्ड प्रान्त बनते समय सदस्य संख्या सीमित थी। लेकिन अब सदस्य संख्या में काफी वृद्धि हुई है। संगठन, समाज सुधार, समाज विकास एवं सेवा के क्षेत्र में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। झारखण्ड प्रान्तीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसन्त मित्तल एक कर्मठ एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी हैं। बसन्त जी मेरे और राजकुमार केडिया के साथ झारखण्ड प्रान्त के महामंत्री पद का दायित्व संभाल चुके हैं। उन्हें पर्याप्त अनुभव है और पूरे प्रदेश में सदस्यों से व्यक्तिगत सम्पर्क है।
श्री गाड़ोदिया ने उम्मीद जताई है कि रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में अष्टम प्रांतीय अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पूर्व राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व स्वीकार किया है। उनके नेतृत्व में 108 सदस्यीय स्वागत समिति द्वारा अधिवेशन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *