जिला प्रभारी मंत्री जोबा मांझी ने की विकास कार्यों की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लातेहार: प्रभारी मंत्री जोबा मांझी की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक हुई।
इसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने उनके विभाग से संबंधित एवं संचालित योजनाओं की जानकारी मंत्री को दी गई। अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर मंत्री ने बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने का निर्देश दिया।बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा, 15वें वित्त, जेएसएलपीएस की योजनाएं, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, खेलकूद पर्यटन, नगर पंचाय, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, विद्युत, पशुपालन, गव्य विकास एवं मत्स्य पालन समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की जानकारी लिया गया।
जिले में मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए मनरेगा के तहत संचालित दीदी बाड़ी योजना, डोभा, कुंआ निर्माण, बिरसा हरित ग्राम योजना, मिट्टी मोरम से सड़क निर्माण से जुड़े कार्यों को वृहत स्तर पर पारदर्शी तरीके से ससमय कार्य को पूर्ण करने की बात कही गई। आगे बैठक के दौरान समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की स्थिति, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न चल रहे कार्यों व किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे बैठक के दौरान अन्य 20 सूत्री सदस्यों द्वारा स्थानीय लोगों की समस्याओं को बैठक में रखा गया।
बैठक में झामुमो विधायक वैद्यनाथ राम, कांग्रेस विधायक, मनिका रामचन्द्र सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे, उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, उप निदेशक कोर एरिया, ब्याघ्र परियोजना, मेदिनीनगर, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी, सांसद प्रतिनिधि चतरा, विनीत मधुकर, विधायक प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री विंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, 20 सूत्री के सभी प्रखंड अध्यक्ष, 20 सूत्री के सभी सदस्य, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ श्री नीत निखिल सुरीन, जिला पंचायती पदाधिकारी, जनप्रतिनिधी , संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *