आपदा का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा बिहटा का सीडीटीआई

पटना।बिहार नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त प्रयासों से 100 ‘आपदा मित्रों’ के लिए दो सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य, बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पी एन राय शामिल हुए।

सीडीटीआई, बिहटा में आयोजित कार्यक्रम में श्री राय ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि ‘आपदा प्रबंधन’, राज्य सरकार, और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता है। ‘प्रिवेंशन’ को आपदा प्रबंधन का आधार बताते हुए, श्री राय ने प्रशिक्षुओं को अपनी पंचायतों और इलाक़ों में आपदा के सभी आयामों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर ज़ोर देने को प्रेरित किया।

डी जी नागरिक सुरक्षा नीरज सिन्हा ने कैपिसिटी बिल्डिंगऔर स्किलिंग के ज़रिये आपदा की उभरती समस्याओं से निबटने पर ज़ोर देते हुए सी डी टी आई बिहटा को आपदा से जुड़े विषयों पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन अवर सचिव ललित कुमार ने किया। पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक विजय प्रसाद ने कोर्स रिपोर्ट की जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा के एडीजी डॉक्टर कमल किशोर प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक सह p नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षण प्रभारी श्याम नाथ सिंह, आपदा मित्र के प्रशिक्षण प्रभारी कपिल देव प्रसाद और प्रशिक्षक सूरज कुमार सिन्हा , दिनेश कुमार , अजीत कुमार ,संतोष कुमार समेत अन्य कर्मी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *