मोकामा में 21 से 28 अप्रैल तक भव्य परशुराम जन्मोत्सव महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा और राजकीय मेला का आयोजन
पटना: मोकामा भव्य भगवान परशुराम जन्मोत्सव महायज्ञ भागवत कथा संगीतमय प्रवचन अखंड संकीर्तन और राजकीय मेला का आयोजन किया गया है
कार्यक्रम के दौरान परशुराम सेवा समिति द्वारा जन जागरण हेतु मोकामा के विभिन्न क्षेत्रों में झंडा पताका लेकर मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई 21 अप्रैल को गंगा पूजन गंगा आरती के उपरांत हजारों श्रद्धालु महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा कलश यात्रा निकाला जाएगा 22 अप्रैल अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम जन्मोत्सव का विधिवत उद्घाटन अयोध्या के आचार्य भूपेंद्र जी द्वारा परशुराम महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विश्व विख्यात संत प्रभाकर मिश्रा पद्मेश के श्री मुख से संगीत में श्रीमद् भागवत कथा संध्या 5:00 बजे से हरि इच्छा तक मंदिर परिसर और प्रखंड विकास कार्यालय के सामने आयोजित किया जाएगा इस दौरान संकीर्तन अखंड कीर्तन एवं अन्य धार्मिक कार्यों का भी आयोजन किया जाएगा इस महोत्सव में देश एवं राज्य के लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे इस मेले की तैयारी जोर शोर से की जा रही है मोकामा वासी भगवान परशुराम को बाबा परशुराम और कुल देवता के रूप में श्रद्धा पूर्वक पूजन करते आ रहे हैं