अग्रसेन भवन में 24 वां तीन दिवसीय सावन महोत्सव का हुआ शुभारंभ

रांची: अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति शाखा के तत्वधान में 24 वां तीन दिवसीय सावन महोत्सव सह हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी मेला का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन भवन में हुआ। सावन महोत्सव का उद्घाटनकर्ता कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची की उपनिदेशक सुमन पाठक, मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि साईं नाथ विश्वविद्यालय रांची के कुलपति एस.पी. अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने श्री गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की। तथा उर्मिला पाड़िया ने गणेश वंदना की।
सुमन पाठक ने महिलाओं के सशक्तिकरण को देखते हुए उनकी काफी सराहना की और कहा कि हमारा समाज रूढ़िवादिता से निकलकर बहुत आगे बढ़ रहा है। घुंघट में रहने और देहरी से बाहर कदम न निकालने की बातें अब ऐतिहासिक लगने लगी है।
एसपी अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज जितनी सेवा भाव मे अग्रसर है उन्हें और दूसरे क्षेत्रों में भी साथ ही सरकारी क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं बच्चों की अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य की देखभाल, रिश्तेदारी एवं समाजिक दायित्व के साथ-साथ आत्मनिर्भर होकर व्यवसायिक एवं सामाजिक कार्यों में भी अग्रणीय एवं बेहतर भूमिका निभा रही है।
नीरा बथवाल ने कहीं की सावन महोत्सव की शुरुआत वर्ष 1998 मे की गई थी। जो कि अपने रजत जयंती वर्ष मे प्रवेश कर रही है। ऐसे आयोजन से महिलाओं में प्रबंधन कला एवं बिक्री कला का विकास, आत्मविश्वास में वृद्धि तथा एक दूसरे से सीखने एवं सहयोग कर आत्मनिर्भर होना चाहती है।
अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल ने कहा की प्रदर्शनी में 100 से भी ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं,मेले के दूसरे दिन महिलाओं द्वारा सावन सिंघाड़ा का भव्य आयोजन किया जाएगा। सभा द्वारा मेले के समापन में बेस्ट स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा।
सावन महोत्सव की संयोजिका अलका सरावगी ने कहा कि मेले में तरह-तरह की नवीनतम डिजाइनो में रंग-बिरंगे वंदनवार, राखियां लड़कियों एवं महिलाओं के कलात्मक परिधान, सजावट के सामान श्रृंगार की सामग्री,
हस्तशिल्प उत्पादों के अलावे लजीज व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए हैं।
सावन मेले में सैकड़ों महिलाओं ने खूब खरीदारी की एवं लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
सावन महोत्सव के उद्घाटन सत्र में आए सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल, सावन महोत्सव की संयोजिका अलका सरावगी ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने की तथा कार्यक्रम का संचालन-मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने एवं धन्यवाद- ज्ञापन मंत्री मनोज चौधरी ने किया। उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम में रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी,मेले की सह संयोजिका अनुसुइया नेवटिया, रीना सुरेखा, प्रमोद अग्रवाल सज्जन पाड़िया, प्रभाकर अग्रवाल, विजय खोवाल, कमल खेतावत, कौशल राजगढ़िया, आनंद जालान, निर्मल बुधिया, सुनील पोद्दार, नरेश बंका, शिवभावसिंहका, राजेंद्र केडिया, किशन अग्रवाल, सुरेश चौधरी,पवन कनोई, रमाशंकर बगड़िया, अनु पोद्दार, मंजू केडिया, नैना मोर, उर्मिला पाड़िया, बीना बुबना, बीना मोदी, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, जया बिजावत, सीमा टांटिया, रेनू छापरिया, मधु सराफ, सुधा अग्रवाल, प्रीति पोद्दार, गीता डालमिया, लक्ष्मी पाटोदिया, विद्या अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सरिता मोदी, सुशीला पोद्दार, शोभा हेतमसरिया, प्रीति बंका, छाया अग्रवाल, अरुणा गुप्ता, मीरा टिबडेवाल, सुनैना आदि के अलावे बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *