झारखंड विधान सभा आश्वासन समिति की टीम ने जिले में लंबित योजनाओं की समीक्षा की

खूंटी: झारखंड विधान सभा आश्वासन समिति की टीम का बुधवार को खूंटी आगमन हुआ। आश्वासन समिति केसभापति दीपक बिरुआ की अध्यक्षता में परिसदन, खूंटी में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें झारखंड विधान सभा आश्वासन समिति के माननीय सदस्य श्री वैधनाथ राम भी शामिल थे।
इस दौरान विधान सभा के विविध सत्रों के दौरान विधायकों द्वारा उठाये गये मामलों का संबधित विभाग के मंत्री द्वारा दिये गये आश्वासन से संबंधित योजनाओं के निष्पादन को लेकर विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी ली गई। मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। साथ ही उक्त योजनाओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को झारखंड विधान सभा आश्वासन समिति को प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया।
तोरपा एवं कर्रा में छात्रावास निर्माण के मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त प्रखंडों में छात्रावास क्रियाशील हैं।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खूंटी के कार्यपालक अभियंता द्वारा झारखंड विधान सभा आश्वासन समिति को बताया गया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत दो वर्ष पूर्व से मुरहू में जलापूर्ति शुरु है।
झारखंड विधान सभा आश्वासन समिति के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी से जिले में हो रही ड्रैगन फ्रुट एवं स्ट्राबेरी की खेती के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में खनन विभाग, नगर पंचायत, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग सहित, वन विभाग सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *