गणादेश खासः झारखंड में एनआइए ने आधा दर्जन मामलों को किया टेकओवर, कर रही है जांच

रांचीः झारखंड में एनआइए ने आधा दर्जन मामलों को टेक ओवर कर जांच शुरू कर दी है। इन आधा दर्जन मामलों में नक्सलियों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या, विदेशी हथियार बरामद, नक्सली अपराधी गिरोह को हथियार और कारतूस सप्लाई करने जैसे संगील मामले हैं।
पहला मामला चाईबासा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक से जु़ड़ा है। गुरुचरण नायक के दो बॉडीगार्ड की हत्या और हथियार लूटने के मामले की जांच एनआईए कर रही है एनआईए ने इस मामले को 28 जून 2022 को टेकओवर करते हुए केस दर्ज किया है इस मामले को टेकओवर करते हुए एक करोड़ के इनामी नक्सली निशिर बेसरा, रघु, अश्विन, चंदन , सुशांत और सोनाराम पर मामला दर्ज किया है
दूसरा मामला, लोहरदगा जिले का है जहां माओवादियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन डबल बुल को लेकर है । लातेहार और लोहरदगा जिले से छापेमारी के दौरान पुलिस को विदेशी हथियार मिले थे। इस मामले को एनआईए ब्रांच रांची ने 14 जून को टेकओवर किया। इस मामले में एनआईए में रविंद्र गंझू, छोटू खेरवार मुनेश्वर गंझू, अजीम अंसारी, शीला खेरवार और संजय नागेशिया पर मामला दर्ज किया है ।
तीसरा मामला, चाईबासा जिले से जुड़ा है। यह मामला चाईबासा के टोंक थाना क्षेत्र स्थित लांजी गांव में नक्सलियों द्वारा किए गए आईइडी विस्फोट से संबंधित है। इसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। इसकी एनआईए जांच कर रही है। एनआईए रांची ब्रांच ने 24 मार्च 2021 को केस टेकओवर किया एनआईए जांच में खुलासा हुआ है कि एक करोड़ का इनामी नक्सली पतिराम मांझी ने हमले की साजिश रची थी।
चौथा मामला, लातेहार के थाना क्षेत्र स्थित रूप पंचायत के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी से जु़डा है। इस मामले को एनआइए ने टेक ओवर किया है। इस मामले की भी जांच तेजी से चल रही है।
पांचवां मामला, झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधी दस्ता में हथियार तस्करी का है। एनाइए इस मामले की कर जांच कर रही है। इसमें माओवादियों और अपराधियों को अवैध तरीके से हथियार और सुरक्षाबलों के कारतूस की सप्लाई का खुलासा हुआ है। इन हथियारों का इस्तेमाल माओवादी और अपराधी लेवी वसूलने तथा सुरक्षा बलों पर हमले के रूप में करते रहे हैं
छठा मामला, लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरिया खाड़ कोइलरी में आगजनी और गोलीबारी से जुड़ा है। इस मामले की जांच एनआइए कर रही है इस मामले की जांच एनआईए के डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *