सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख रुपये कैश बरामद,ईडी ने दो कार को भी जब्त किया

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मश्किलें और बढ़ गयी है। ईडी को मुख्यमंत्री के दिल्ली बंगले में 36 लाख रुपये कैश मिले हैं। जानकारी के मुताबिक सर्चिंग के दौरान हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख रुपये मिले हैं। वहीं दो कार को भी ईडी ने जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक झारखंड के मुख्यमंत्री का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। कल से दिल्ली में ईडी की तलाश चल रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

इधर विपक्ष लगातार हेमंत सोरेन पर निशाना साध रहा है। जानकारी के मुताबिक भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये नकद बरामद करने और दो कारें भी जब्त होने के बाद मुख्यमंत्री की परेशानियां बढ़नी तय है।

सोमवार की रेड जमीन घोटाले मामले में फ्रेश इनपुट्स को लेकर चल रही थी। फ्रेश इनपुट पर सीएम का स्टेटमेंट लेना था, लेकिन जांच एजेंस को सीएम नहीं मिले। सोरेन के ठिकाने का पता लगाने के लिए ईडी की टीम एयरपोर्ट पर भी मौजूद रही। बता दें कि सीएम सोरेन शनिवार देर रात अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. सुबह-सुबह चार्टर्ड प्लेन से वो दिल्ली पहुंचे, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *