बाबाधाम चले ..मंत्री मिथिलेश के बम…

आशुतोष रंजन
गढ़वा : सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर अपने संघर्ष काल के वक्त से ही ग्रामीणों को धार्मिक यात्रा पर भेज रहे हैं।आज भी उन्होंने अपने खर्चे पर सैकड़ों क्षेत्रवासियों को बोल बम की यात्रा पर भेजा।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बचपन गढ़वा में ही गुज़रा है,इसी लिहाज़ से उनका इस जिले से दिली लगाव है,तभी तो राजनीतिक जीवन में आने के बाद उनके द्वारा गढ़वा विधानसभा क्षेत्र को ही चुना गया।विधायक बनने के लिए उनके द्वारा ग्यारह साल से ज्यादा यहां संघर्ष किया गया,उसी संघर्ष के दरम्यान ही जब वो क्षेत्र में जाया करते थे,तो एक बार इसी सावन माह में जब वो एक सुदूर गांव में पहुंचे तो वहां उन्होंने लोगों से पूछा कि आपलोग देवघर नहीं जा रहे हैं,तब ग्रामीणों ने कहा कि जेकर धोकरी में नईखे दू गो पाई,ऊ कहां से साहेब ऐतना दूर जाई..उनकी बातों को सुन मिथिलेश ठाकुर को बड़ा अजीब सा लगा और उसी वक्त उनके द्वारा संकल्प लिया गया कि मैं आपसबों को धार्मिक यात्रा कराऊंगा और फ़िर शुरू हुआ ग्रामीणों को देवघर भेजना।आपको बताएं कि गुजरे दो साल के कोरोना के विषम काल को छोड़ दें तो लगातार हर साल विधानसभा क्षेत्र के हज़ारों लोगों को सुव्यवस्थित तरीके से देवघर भेजा जा रहा है,जो ग्रामीण कहीं भी बाहर जाने में पूरी तरह अक्षम हैं। वो देवघर जा कर बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं,उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मंत्री द्वारा आज हज़ारों ग्रामीण श्रद्धालुओं को देवघर भेजा गया।बजाप्ते दर्जनों एसी बस एवं कई छोटी गाड़ियों से देवघर भेजा गया।जहां उन्हें रास्ते में कई जगहों पर नाश्ता खाना का व्यवस्था किया गया है,साथ ही देवघर में जलाभिषेक के बाद उधर से लौटते वक्त उन्हें कई और धार्मिक स्थलों पर ले जाया जाएगा। जहां वो दर्शन पूजन करते हुए वापस घर को लौटेंगे।
सभी श्रद्धालुओं को अपने आवास पर भोजन कराने और मुख्यालय में स्थित काली मंदिर,महावीर मंदिर और गढ़देवी मंदिर में दर्शन कराने के पश्चात उन्हें बस से यात्रा पर रवाना करने के दरम्यान मंत्री द्वारा कहा गया कि मुझे हर वक्त लोगों के दर्द,तकलीफ़ और उनकी दिली कसक याद आती रहती है।जिसका प्रमाण आपको हर सप्ताह इस रूप में देखने को मिलता है कि मैं पूरे राज्य का मंत्री हूं लेकिन सबसे अधिक आपके पास रहा करता हूं।आप किसी सार्वजनिक आयोजनों में बुलाते हैं या किसी के द्वारा व्यक्तिगत घरेलू कार्यक्रमों में आने के लिए बस एक फोन किया जाता है और मैं सारे ज़रूरी कार्यक्रमों को परे रखते हुए आपके पास चला आता हूं,क्योंकि जहां मुझे ख़ुद अहसास होने के साथ साथ आपने भी हमें महसूस कराया है कि मैं यहां का नेता नहीं आपका बेटा हूं,और वो बेटा हूं जो अपने अभिभावकों की बातों को कभी नजरअंदाज नहीं करता।
श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा पर भेजने के दौरान जिलाध्यक्ष तनवीर आलम,जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी,उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी,जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नीतेश सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी मयंक भूषण,प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद झा,शहर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत,सरकारी अधिवक्ता सह वरिष्ठ जेएमएम नेता परेश तिवारी,विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य कंचन साहू,विधायक प्रतिनिधी नगर परिषद जितेंद्र सिन्हा,जिला प्रवक्ता धीरज दुबे,मासूम खान,चंदन पासवान,आशुतोष पांडेय,अविनाश दुबे टुनटुन,राजा सिंह,नवीन तिवारी,मयंक दुबे,संजय चौधरी,मुखिया नारद तिवारी,अरुण दुबे,पूरन तिवारी,संतोष केशरी,दिव्यप्रकाश,हेमंत गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *