कांग्रेस नेता डॉ० बिरसा उरांव ने थामा भाजपा का दामन

ओरमांझी : एक दिन पहले कांग्रेस से त्यागपत्र देने वाले वरिष्ठ नेता सह प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर बिरसा उरांव ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा सदस्य आदित्य प्रसाद की उपस्थित में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस समेत दूसरी राजनैतिक पार्टी के नेता, कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की संकल्पना और जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित होकर दूसरे दलों के नेता भाजपा शामिल हो रहे है। डॉक्टर बिरसा उरांव के साथ सैकड़ो कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। सदस्यता लेने के बाद डॉक्टर बिरसा उरांव ने कहा कि”बीजेपी के काम करने की गति, राज्य से लेकर केंद्र तक पार्टी की बनाई योजना लोगों तक पहुंचती है. इसका असर देखने को मिल सकता है. हम कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ता वर्षों से परेशान थे. मैं एक साल तक परेशान रहा. मुझे उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने का मौका मिलेगा. कांग्रेस में लोग वाकई परेशान हैं. कांग्रेस संगठन के प्रबंधन में कोई समन्वय नहीं है. पार्टी (बीजेपी) मुझे जो भी भूमिका सौंपेगी, मैं उसे निभाऊंगा.”मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, एसटी मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश राम, सुनील उरांव, प्रकाश कुमार महतो, शिवधर रजवार, अशोक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *