चार सूत्री मांगों को लेकर जेएसएलपीएस के कैडर आईबीएपी और आईपीआरपी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे

रांची : जेएसएलपीएस के कैडर आईबीएपी और आईपीआरपी कर्मी अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे। धरना पर झारखंड के सभी 24जिले से आए कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं स्थानीय विधायक भाजपा नेता सीपी सिंह धरना स्थल पर पहुंचकर लोगों से बात किया। साथ ही उनकी मांगों को लेकर सीएम से बात करने की बात कही।
धरना पर बैठे मुश्कीम रजा ने कहा कि हम लोगों की जायज मांगों पर राज्य सरकार अनदेखी कर रही है। पिछले चार वर्षों से मांग लंबित है।

इसके लिए हम लोगों ने सीएम,विभागीय सचिव से  लेकर अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि जे एसएलपीएस द्वारा 17 ,8,2022 को एक लेटर निकला गया था। जिसमे आईपीआरपी को एक हजार और बीएपी को 1500 रुपए, सीएलएफ के माध्यम से उनके बेहतर काम के लिए दिया जाएगा। इसका हमलोग विरोध और निरस्त करने की मांग कर रहे है। कर्मियों को सीधे उनके बैंक खाता में जाना चाहिए। इसके अलावा पिछले आठ सालों से मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है। बढ़ोतरी किया जाय। पहले की भांति मानदेय हम लोगों के खाते में आए। हमलोग दैनिक वेतन भोगी है,मंथली बेस पर पेमेंट मिलना चाहिए।
इससे पहले हम लोगों ने जिला स्तर पर सभी जिले में विरोध प्रदर्शन किया था।  मांगें नहीं मानने पर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना हम लोगों ने विभाग को दिया था। हम लोगों की मांगों पर राज्यसरकर जबतक मुहर नहीं लगा देती है तबताक धरना जारी रहेगा।
इस अवसर पर मुन्ना काफरी,मुश्कीम रजा,बबीता,मनीषा मुंडू,बसंती डुंडुन,सुमंती प्रधान सहित कई कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *