खूंटी और लोहरदगा में 13 को तो रांची में25 को मतदान

रांची: लोकसभा चुनाव की घोषणा शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। वहीं झारखंड में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होना है। छठे फेज में रांची जिले में 25मई को मतदान होना निर्धारित है। इसके तहत तमाड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खूंटी लोकसभा क्षेत्र एवम मंडार विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। इस क्षेत्र में मतदान की तिथि 13 मई है। दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम वीवीपीएटीएस की कमीशनिंग रांची में की जानी है। डीसी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में लोकसभा चुनाव संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि कुल 13300 मतदानकर्मी की आवश्यकता है जो उपलब्ध है और वहीं डेटाबेस तैयार है। वहीं 318 सेक्टर पदाधिकारी को लगाए जायेंगे।
वहीं एसएसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। इसके अलावा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *