लक्ष्य के अनुसार कार्यों को समय पर पूरा करें: लोबिन हेमब्रम

खूंटी: झारखण्ड विधान सभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की बैठक स्थानीय परिसदन में हुई।
बैठक समिति के सभापति विधायक लोबिन हेमब्रम एवं विधायक सदस्य कोचे मुंडा एवं माननीय विधायक, सदस्य नमन विक्सल कोनगाड़ी द्वारा की गई। उन्होंने क्रमवार विभिन्न विभागों – कल्याण, शिक्षा, राजस्व, समाज कल्याण, समाजिक सुरक्षा, नियोजन, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य विभाग, कल्याण, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, उर्जा, भूमि संरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग, खान, जिला परिषद, नगर पंचायत आदि द्वारा किए जा रहे कार्यों, कार्य प्रगति एवं समय सीमा के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के आलोक में संबंधित विभाग के तहत क्रियान्वित विविध योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। मौके पर योजनाओं के वर्तमान स्थिति एवं प्राप्त लक्ष्य के अनुसार कार्यों को पूर्ण करने से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान आपूर्ति विभाग की समीक्षा कर मुख्यमंत्री दाल भात योजना, ग्रीन राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य एवं लोगों को उपलब्ध कराए गए लाभ की जानकारी ली, साथ ही निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के लाभुकों की समस्याओं का ससमय निष्पादन अधिकारी सुनिश्चित करें।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान राजस्व संग्रहण, मुआवजा एवं अन्य संबंधित कार्यों की जानकारी अपर समाहर्ता से ली गई।
इसी क्रम में शिक्षा विभाग की समीक्षा कर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामनकन एवं परीक्षा परिणाम की जानकारी ली गई। इस दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि आवासीय विद्यालयों में आधारभूत संरचना, भोजन, पेयजल सहित सभी मूल आवश्यकताओं को सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। साथ ही बताया गया कि जिले में 03 स्कूल ऑफ़ एल्सिलेंस का संचालन किया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आदर्श आंगनबाड़ी की जानकारी दी गई, इसके अतिरिक्त सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में प्री एवं पोस्ट मैट्रिक की समीक्षा की गई, साथ ही आवासीय विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत संरचना के संबंध में चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त जन्म मृत्यु निबंधन को लेकर चर्चा के क्रम में बताया गया कि सभी प्रखंड में जन्म मृत्यु निबंधन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है, साथ ही विशेष अभियान का संचालन किया जाना है। समाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी पात्र लाभुकों को पेंशन का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला परिषद, विशेष प्रमंडल, ऊर्जा, ग्रामीण कार्य विभाग व नगर पंचायत से संबंधित योजना की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हर घर जल योजना के तहत जिले में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण/अधिष्ठापन में गति देने के निर्देश दिए गए।
समिति में ग्रामीण कार्य विभाग/भवन प्रमंडल,विशेष प्रमंडल आदि तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहें निर्माण कार्य की जानकारी ली। इस दौरान माननीय सभापति ने निर्देश दिए कि सभी क्रियान्वित योजनाओं को समय पर पूर्ण किया जाना आवश्यक है ताकि क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *