भूमि पूजन की तैयारियों को ले कर बैठक की

लातेहार: सूर्यनारायण पूजा समिति चाणक्यनगरी, लातेहार के तत्वावधान में औरंगा नदी तट पर सूर्य मंदिर का निर्माण की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार की संध्या समिति के कार्यालय में अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक मे अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने अपने दायित्वों का निवर्हन करने की अपील सदस्यों से की। सिंह ने बताया कि प्रस्तावित मंदिर का भूमि पूजन 2 दिसंबर को पूर्वाह्न दस बजे से होगा. भूमि पूजन के लिए बिहार के सुप्रसिद्ध तीर्थ देव स्थित सूर्य मंदिर के कुंड के पवित्र जल के साथ मिट्टी मंगा ली गयी है। 20 डिसमिल भूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य कराया जाएगा। 17 डिसमिल जमीन सावित्री कुंवर पति स्व. लक्षमण सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह व धमेंद्र सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए दान में दी है, जबकि तीन डिसमिल जमीन पार्वती कुंवर तथा स्व. हरकेश यादव के वंशजों ने दान की है। उन्होंने बताया कि मंदिर के नीचे हाल होगा एवं उपरी तल्ले में सात गुंबद होंगे। सबसे बड़े गुंबद की उच्चाई 81 फीट होगी. मंदिर निर्माण में तीन करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। सिंह ने तन मन व धन से सहयोग करने की अपील लोगों से की है। उन्होंने बताया कि 11 हजार रुपये से अधिक दान देने वाले दाताओं के नाम शिलापट्ट पर अंकित किये जायेंगे। भूमि पूजन कार्य के लिए अमरेश प्रसाद गुप्ता, निर्मल कुमार महलका, शशिभूषण पांडेय, विगन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद, अनिल कुमार पप्पू, राजू यादव, गणेश राम, विनय प्रसाद, शुभम गुप्ता, जय शंकर पासवान, धीरज कुमार, निरंजन सिंह, विजय प्रसाद, अनिल प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद, रवि रंजन प्रसाद, संजय पांडेय, सुनील प्रसाद, नारायण राम, द सकेंद्र यादव, पंकज यादव, आयुष शौंडिक, लक्की पांडेय, सुमेर कुमार, बिट्टू साव व पीपी कुमार आदि सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *