कागजी कार्रवाई नहीं हो पाई पूरी, वकील राजीव कुमार की ईडी कोर्ट में पेशी टली

रांची: झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण उनकी गुरुवार को ईडी कोर्ट में पेशी नहीं हो पाई। अब राजीव कुमार को शुक्रवार या फिर शनिवार को रांची के ईडी कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है। बताते चलें कि कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. ईडी ने बंगाल पुलिस को आदेश दिया था कि वह रांची में दर्ज मनी लाउंड्रिंग के मामले में राजीव कुमार को पेश करें. राजीव कुमार को रांची लाए जाने के बाद ईडी उनके रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन भी देने वाली थी. लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई। 31 जुलाई को कोलकाता में गिरफ्तारी के बाद राजीव कुमार बंगाल पुलिस की हिरासत में है. कारोबारी अमित अग्रवाल ने पीआईएल मैनेज करने के बदले पैसे लेने का आरोप राजीव पर लगाया था. कोलकाता में दर्ज मामले के आधार पर रांची के ईडी जोनल आफिस में इस संबंध में मनी लाउंड्रिंग के पहलुओं पर जांच शुरू की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *