अब ‘दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं’ बोल फंसे राहुल, रमेश बोले-मजाक बन सकते हैं आप

नई दिल्ली : विदेश से लौटने के बाद भाजपा को जवाब देने के लिए राहुल गांधी आज जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करने बैठे तो फिर कुछ ऐसा बोल गए कि जयराम रमेश को उन्हें टोकना पड़ा। राहुल गांधी ने कहा कि वे सदन में बीजेपी के आरोपों का जवाब देना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता है कि उन्हें संसद में बोलने दिया जाएगा। राहुल ने आगे कहा-अनफार्चुनेटली (दुर्भाग्य से) मैं एक सांसद हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा, इसलिए मैं सबसे पहले अपने बयान को सदन के पटल पर रखना चाहूंगा। इसके बाद मुझे इस पर आप जैसी भी चर्चा करना चाहेंगे, वैसी चर्चा करके मुझे खुशी होगी।
राहुल गांधी के अनफार्चुनेटली शब्द को जयराम रमेश ने तुरंत नोटिस कर लिया। राहुल की लाइन खत्म होते ही जयराम रमेश ने उनके कान में जो कुछ कहा वो वहां रखे माइक में रिकॉर्ड हो गया। जयराम रमेश ने राहुल से कहा-आपने कहा है कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, इस पर वे आपका मजाक बना सकते हैं। जयराम की बात सुनने के बाद राहुल गांधी ने फिर से अपनी बात को सुधारकर पत्रकारों से कहा-मैं इसे स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से मैं आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकता। चूंकि आरोप संसद में चार मंत्रियों की ओर से लगाए गए हैं इसलिए ये मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है कि मुझे जवाब देने का मौका दिया जाए। इसलिए यदि भारत का लोकतंत्र काम कर रहा है तो मैं अपनी बात संसद में कह पाऊंगा।
जयराम जी यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात : पूनावाला
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही मिनटों के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी प्रतिक्रिया दी है। पूनावाला ने कहा है कि जयराम जी यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि वह इस महान संसद में एक सांसद हैं, जिसकी वह बुरी तरह से उपेक्षा और अवमानना करते हैं। दुख की बात यह भी है कि वह बिना ट्रेनिंग लिए बयान भी नहीं दे सकते हैं। आश्चर्य है कि उनके विदेशी हस्तक्षेप वाले बयान के लिए उन्हें किसने प्रशिक्षित किया था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *