जामताड़ा में मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने किया

जामताड़ा: जिले के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वीमेन डॉक्टर्स विंग आई. एम. ए. झारखण्ड एवं स्वास्थ्य विभाग, झारखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वधान में “मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर” का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक जामताड़ा डॉ. इरफान अंसारी
ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर उन्मूलन पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।आज फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए लायी गई जननांग सम्बन्धी सूजन की जाँच एवं गर्भाशय ग्रीवा प्री-कैंसर के उपचार की मशीन को सुपुर्द किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य से सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन के लिए गंभीर है। वूमेन डॉक्टर्स विंग ने सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की रोड मैप को बनाने में काफी साथ दिया है और अब हम बहुत जल्द अपने राज्य में सर्वाइकल कैंसर के वैकसिनेशन को शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं, साथ ही अब ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन के लिए भी काम शुरू किया गया है।
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि निश्चित तौर पर यह काफी अच्छा पहल है। फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में यह सुविधा शुरू होने से जिले की महिलाओं को न केवल जननांग सम्बन्धी समस्याओं की बेहतर जांच हो सकती है, बल्कि सर्वाइकल प्री कैंसर का उपचार भी हो सकता है।
वहीं डॉ भारती कश्यप, राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष विमेन डॉक्टर्स विंग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के लक्षित समूह के 50% समूह की सफलतापूर्वक जाँच हो चुकी है। आशा है भविष्य में हम सम्पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति में सफल होंगें।
देश में हर साल लगभग 67 हजार महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से दम तोड़ देती हैं। सर्वाइकल कैंसर भारत में फैले सभी प्रकार के कैंसर में दूसरे सबसे आम नंबर का कैंसर है। कैंसर का यह प्रकार सबसे अधिक प्रेवेंटेबल और सफलतापूर्वक ठीक किए जाने वाला कैंसर है। झारखंड में महिलाओं को होने वाली स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर बीमारी के उन्मूलन के लिए वीमेन डॉक्टर्स विंग ने झारखण्ड सरकार के साथ मिलकर एक विशेष प्लान झारखण्ड मॉडल तैयार किया है।
इस दौरान विभिन्न महिला मरीजों की जाँच की गई एवं सरकारी स्त्री रोग विशेषज्ञों को स्तन एवं सर्वाइकल प्री-कैंसर की अत्याधुनिक मशीनों से जाँच एवं क्रायो उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश बाउरी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *