सिलादोन और कर्रा रोड में पांच दिवसीय आवासीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रारंभ, बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने लिया भाग

खूंटी: झारखंड सरकार के कृषि उद्यान निदेशालय एवम जिला उद्यान रांची और खूंटी के सौजन्य से पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को खूंटी के टूक टोली और सिलादोन स्थित पंचायत भवन में हुआ।

यह प्रशिक्षण एपीपी एग्रीगेट मशरूम उत्पादन केंद्र खूंटी के द्वारा दिया गया।पांच दिवसीय मशरूम  कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्यान विभाग में तकनीकी पदाधिकारी मणिमाला खलखो के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने महिला किसानों को मशरूम उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

साथ ही इसके उत्पादन से लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महिलाएं घर में रहकर मशरूम का उत्पादन कर सकती हैं। इसमें उनको कोई खर्च करना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही इससे आमदनी कर सकती है। यही नहीं आपके द्वारा उत्पादित मशरूम को एपीपी एग्रीगेट खरीदारी कर लेंगे। घर बैठे आपका मशरूम बिक जायेगा।


वहीं एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने कहां कि मशरूम में बड़ी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। स्वास्थ्य के लिए मशरूम काफी लाभदायक होता है। ग्रामीण महिलाएं घर में रहकर मशरूम का उत्पादन करे। लेकिन इससे पहले इसका प्रशिक्षण लेना जरूरी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशरूम उत्पादन की बारीकी से जानकारी दी जाएगी।
एपीपी एग्रीगेट के प्रबंधक प्रभाकर कुमार ने कहा कि यह राज्य बागवानी मिशन के अंतर्गत जिला उद्यान विभाग रांची और खूंटी का यह पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसमें हमलोग पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण करवा रहे हैं। इसमें सिलादोन सहित तीन पंचायत की महिलाएं आई हुई हैं। यहां की महिलाएं बहुत उत्साहित है। प्रशिक्षण देकर सभी महिलाओं को एक्सपोजर करवाएंगे। उसके बाद निशुल्क किट उपलब्ध कराएंगे।साथ ही इनलोगों को कर्रा के मनरेगा पार्क में कृषि विभाग के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *