सस्ती लोकप्रियता नहीं दमदार अभिनय से पहचान बनाना चाहती है मनीषा यादव

नेपाल जैसे खूबसूरत देश में जन्मी पली बढ़ी बेहद खुबसूरत चंचल स्वभाव की अभिनेत्री मनीषा यादव सस्ती लोकप्रियता से नहीं बल्कि अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाना चाहती है अभिनय के प्रति जुनून के हद तक झुकाव रखने वाली मनीषा ने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दिया बचपन से ही नृत्य और एक्टिंग लगाव बड़ी अभिनेत्री बनने के सपने ने उन्हें नेपाल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ओर रास्ता दिखाया शुरुवाती दौर में परिवार फिल्म में करियर बनाने के खिलाफ था लेकिन मां ने बेटी के जुनून को पहचाना और मजबूती के साथ मनीषा को प्रोत्साहित किया फिर सारे परिवार ने मनीषा की सच्ची लगन में विश्वास दिखाया । मनीषा को बहुत कम समय में बड़े बैनर की फिल्में मिलने लगी जिसमे नामी भोजपूरी के नामी सितारों के साथ काम किया
स्वभाव से चुलबुली मनीषा कभी भी मुश्किलो से निराश नहीं होती है इंडस्ट्री के उतार चढ़ाव वाले स्थितियों को आसानी से सुलझा लेती है धैर्य के साथ अपने हुनर पर पूरा विश्वास रखती है आज इंडस्ट्री में धीरे धीरे बड़ी फिल्मों को साइन कर रही है अपनी प्राथमिकता में पारिवारिक एवं रोमांटिक फिल्मों को रखने वाली मनीषा सस्ती लोकप्रियता से जुड़े हथकंडों के बिलकुल खिलाफ है फॉलोअर बढ़ाने के लिए आज कल चल रहे घटिया ट्रेंड से दूर रहना चाहती है मनीषा का पूरा ध्यान ऐसी फिल्मों पर है जो परिवार के साथ बैठ कर बेझिझक देखी जा सकती है ।
इसी क्रम में एक बेहतरीन फिल्म निर्माता सत्येंद्र तिवारी की अभिनेता किंग ऑफ रोमांस विमल पांडे और गोल्डेन ब्यूटी सोनालिका प्रसाद के साथ मेरे हमसफर है जिसकी कहानी पारिवारिक परंपराओं के ताने बाने को रोचक अंदाज में दिखाती है फिल्म के निर्देशक सूरज गिरी है जिनके साथ काम करके बहुत ही शानदार अनुभव रहा है दर्शको को इस फिल्म बेसब्री से इंतजार है मनीषा ने इस फिल्म में महत्त्वपूर्ण भूमिका को निभाया है जो दर्शक वर्षो तक याद रखेंगे ।
अपनी सशक्त अभिनय को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मनीषा अच्छी साफ सुथरी कहानी प्रधान फिल्मों का ही चयन कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *