स्थानीय लोगों को डाक विभाग की भूमिका के प्रति करें जागरूक : सहायक डाक अधीक्षक

रजरप्पा :भारतीय डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है, जिसकी शुरुआत रविवार को विश्व डाक दिवस के साथ हुई। सोमवार को सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट आफिसर्स क्लब में रामगढ़ डाक विभाग के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा मौजूद थे। आयोजित कार्यशाला में सहायक डाक अधीक्षक ने कहा कि विश्व डाक दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों और व्यवसायों के बीच डाक विभाग की भूमिका और देशों के सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। भारत में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका और गतिविधियों को प्रसारित करने के लिए डाक विभाग विभिन्न आयोजनों के साथ राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाता है। कहा कि 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना हुई थी। डाक विभाग 9 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस पर हर साल राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाता है। इस साल की थीम पोस्ट फॉर प्लेनेट, मूविंग ए स्टेप फॉरवार्ड है. 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस, 10 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस, 11 अक्टूबर को डाक टिकट दिवस, 12 अक्टूबर को मेल व पार्सल दिवस, 13 अक्टूबर को अंतोदय दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर डाक विभाग ने रविवार से इस सप्ताह की शुरुआत कर दी। आयोजित कार्यशाला में कार्यशाला में जिले भर में घर घर जाकर बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा,PPF खाता, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य खाता खोलने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यशाला के दौरान रामगढ़ प्रोजेक्ट उपडाकघर के उपडाकपाल पवन कुमार ने कृतिका कुमारी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोले । जिसे सहायक डाक अधीक्षक ने कृतिका कुमारी के अभिभावकों को सम्मानित करते हुए दिया। कार्यशाला में ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष सुदीप गोस्वामी, सचिव सर्वेश कुमार सहित चितरपुर डाकघर के उपडाकपाल रामखेलावन चौधरी, रजरप्पा उपडाकपाल पवन कुमार, डाक सहायक रविशंकर राय, डाक अधिदर्शक पाण्डेय, प्रदीप कुमार,एम इ बृजनंदन कुमार, संजू कुमारी,मानसी कुमारी, संजू कुमारी, संजय कुमार, सत्यनारायण गुप्ता, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार नायक, सीताराम केसरी, आनंद कुमार, अवधेश किशोर कान्त, ज्योति प्रसाद, देवेन्द्र कुमार रवि, सुखदेव ठाकुर, राहुल कुमार, दिलीप कुमार महतो, शशिकांत करमाली, सरोज कुमार, मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार, धर्मनाथ कुमार महतो, मोहम्मद अताउल्लाह, अमरदीप कुमार, ओमकार, लाल किशोर महतो,भीम राम, लाल कृष्ण महतो, सुनील कुमार समेत कई डाक विभाग के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *