झारखंड में अग्निपथ की लहक, बोकारो, पलामू, जमशेदपुर में विरोध- प्रदर्शन, युवाओं पर पुलिस से चटकाई लाठियां

गणादेश टीम : झारखंड में अग्निपथ की लहक पहुंच चुकी है। कई जिलों में इस स्कीम का विरोध हो रहा है। गुरुवार को रांची में भी युवाओं ने इस स्कीम का विरोध किया था। शुक्रवार को बोकारो रेलवे स्टेशन को युवाओं ने जाम करने की कोशिश की। युवा रांची पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ट्रैक को पर बैठने की कोशिश करने लगे। इस पर सुरक्षा बलों ने युवाओं को हटाने के लिए लाठियां भी चटकाईं। पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के बाद युवा वहां से हट गए। वहीं पलामू में युवाओं ने इस स्कीम का जमकर विरोध किया। शुक्रवार को लगभग एक घंटे तक डालटनगंज स्टेशन पर हंगामा होता रहा। काफी संख्या में युवा रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रैक में बैठ गए। युवा हाथ में तिरंगा लेकर इस स्कीम को वापस करने की मांग करने लगे। पुलिस को रेलवे ट्रैक खाली कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हल्का बल का प्रयोग भी किया गया। वहीं जमेशदपुर में भी इसकी लहक पहुंची। जुगसलाई में टाटा–दानापुर एक्सप्रेस को रोक दिया और रेल लाइन को बाधित कर दिया. युवाओं के प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनें अलग–अलग स्टेशन में रुकी रही. घाटशिला स्टेशन में दुरंतो, चाकुलिया में जन शताब्दी और झाड़ग्राम स्टेशन में इस्पात एक्सप्रेस को रोक कर रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *