इमामे हुसैन जिन्दाबाद के नारें से गुंजा लोहरदगा

लोहरदगा : या हुसैन जिंदाबाद के नारों से गूंजा लोहरदगा लगभग 3 वर्षों के बाद लोहरदगा जिला में मुहर्रम का जुलूस हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। विभिन्न मुहल्लों का अखाड़ा और जुलूस सर्वप्रथम जामा मस्जिद के समक्ष एकत्रित हुआ। जिसके बाद अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी अफसर कुरैशी, नाजिम हाजी अब्दुल जब्बार, सचिव सफदर आलम, पूर्व नप उपाध्यक्ष अब्दुल रउफ अंसारी, पूर्व सचिव हाजी सज्जाद खान, नेहाल कुरैशी, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ बीएन सिंह, सहसचिव मोजम्मिल अंसारी, शाहिद अहमद बेलू, सिराज अंसारी, अफरोज कुरेशी, अबरार कुरेशी, जाहिद अहमद, सुभान अंसारी, मुमताज अंसारी, मुनीरउद्दीन अंसारी, खादिम खान, इकबाल खान, सुभान अंसारी, हसनैन खलीफा, सफीक अंसारी, अब्दुल खालिद, लुकमान अंसारी, टिंकू खलीफा, असगर अंसारी आदि के नेतृत्व में विभिन्न मोहल्लों से आए अखाड़े जुलूस की शक्ल में शहर में भ्रमण किया। इस दौरान शहीदे कर्बला की याद में लोगों ने जमकर नारे लगाए। इमामे हुसैन जिंदाबाद, इमामे हसन जिंदाबाद, शहीदाने करबला जिंदाबाद के नारे लगाए गए तथा शहीदे कर्बला की याद में कलाम गाए गए। साथ ही विभिन्न मोहल्लों के अखाड़ों के द्वारा हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए। वही विभिन्न मोहल्लों से निकले जुलूस में मोहर्रम को लेकर झांकी भी बनाई गई थी तथा अखाड़ों के द्वारा जगह-जगह रुककर करतब भी दिखाए जा रहे थे। जुलूस में मुख्य रूप से कुरैशी मोहल्ला, थाना टोली, बूचन गली, न्यू रोड, अमला टोली, मिल्लत कॉलोनी, इस्लामनगर, राहत नगर तैगी नगर बांग्ला आजाद बस्ती पावर गंज अंजुमन मोहल्ला करचा टोली जुरिया निगनी गंगू पारा सहित विभिन्न मोहल्लों के जुलूस शामिल थे। वही जुलूस को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क नजर आई संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा कई जगह बैरिकेडिंग कर यातायात को नियंत्रण किया गया था। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के लोग मुस्तैदी से तैनात रहे तथा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *