विष्णुगढ़ में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी ज़ब्त

हजारीबाग
विष्णुगढ़ प्रखण्ड के अंतर्गत ग्राम नागी,बंदखारो,बलकमक्का के वन क्षेत्र में आरा मशीन के माध्यम से ईमारती लकड़ियों को अवैध रूप से कटाई कर बेचे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के संयुक्त आदेश के आलोक में 25 मार्च को हजारीबाग जिला अंतर्गत इस विषेश छापामारी अभियान हेतु तीन टीमों का गठन किया गया। उपायुक्त स्तर पर गठित जिलास्तरीय प्रथम टीम में राकेश तिवारी, अंचल अधिकारी, केरेडारी तथा राजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, द्वितीय टीम में राजेश कुमार, अंचल अधिकारी, सदर एवं ऋषभ गर्ग, प्रशिक्षु आई0पी0एस0, हजारीबाग तथा तृतीय टीम में जितेन्द्र कुमार पांडेय, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बड़कागांव एवं आरिफ एकराम, पुलिस उपाधीक्षक द्वारा 26 मार्च को विष्णुगढ़ प्रखण्ड के बलकमक्का,बंदखारो एवं नागी के वनक्षेत्र में अवैध लकड़ियों के तस्करी में लिप्त लोगों पर छापामारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में सामानों एवं लकड़ियों को जप्त कर अवैध रूप से आरा मशीन संचालन कर रहे लोगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई।
इस छापामारी कार्यक्रम के संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। आगे भी इस प्रकार के व्यापक छापामारी अभियान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से जारी रहेंगे।
छापामारी के दौरान जप्त की गई सामानों एवं लकड़ियों की सूची निम्नवत् हैः-

नागी वनक्षेत्र से प्राप्तः- तलाशी के क्रम में 01आरा मील, इंजन आयशर कंपनी का, बेल्ट-02, हैंडल-01, ब्लेड-04, सबल-03, बेलचा-02, आरी-01, 1’ 20’’ से 30’’ का बोटा-04, 2’ 20’’ से 30’’ का बोटा-47 पीस, 3’ 20’’ से 40 का बोटा-126 पीस, 4’ 20’’ से 45’’ का बोटा-147 पीस, 5’ 20’’ से 50’’ का बोटा-137 पीस, 6’ 10’’ से 30’’ का बोटा 122 पीस, 7’ 20’’ से 40’’ का बोटा 418 पीस, 8’ 40’’ से 50’’ का बोटा 4 पीस, कुल-1005 पीस बोटा लकड़ी बरामद कर विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।
बलकमक्का वनक्षेत्र से प्राप्तः- तलाशी के क्रम विभिन्न लंबाई एवं मोटाई की लकड़ी-869 पीस, विभिन्न लंबाई, चैड़ाई एवं मोटाई का साल का चिरान-160 पीस, हाथी मशीन चक्का सहित 01 पीस, इंजन-01 पीस, आरा-01 पीस, प्लेट-01 पीस, आरा पत्ती-02 पीस, हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल-01 पीस, पुराना एच0एम0टी0 ट्रैक्टर-01 पीस बरामद कर विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।
बंदखारो वनक्षेत्र से प्राप्तः- तलाशी के क्रम में आरा मशीन चक्का सहित-01 पीस, इंजन उशा का 01 पीस, आरा – 01 पीस, प्लेट आरा सहित 01 पीस, आरा पत्ती 02 पीस, सखुआ विभिन्न लंबाई, चौड़ाई एवं गोलाई का लकड़ी का बोटा-542 पीस, एकेशिया का बोटा-01 पीस, बहेरा का बोटा-35 पीस, सिधा का 21 पीस, कटहल का 35 पीस,शीशम का 19 पीस, अंजन का 01 पीस,शिरिस का 21 पीस, गंभार का 09 पीस, लिप्टस का 01 पीस, सेमल का 37 पीस कुल 722 पीस तथा लकड़ी का विभिन्न लंबाई, चौड़ाई एवं मोटाई का चिरान किया पटरा-319 पीस बरामद कर विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।

अवैध आरा मशीन के संचालन में लिप्त लोगों पर हुई कार्रवाई

छापेमारी कार्रवाई के दौरान दिनाँक 26.03.22 को नागी वन क्षेत्र से विष्णुगढ़ थाना में दर्ज कांड संख्या 55/22 में अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन कर रहे फूलचंद महतो, बलकमक्का वन क्षेत्र से विष्णुगढ़ थाना में दर्ज कांड संख्या 57/22 से झरी महतो एवं बंदखारो वन क्षेत्र से विष्णुगढ़ थाना में दर्ज कांड संख्या 56/22 से कैलाश महतो तथा अज्ञात वन कर्मी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी अंकित करने की कार्रवाई की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *