आईपीएल : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक हाईवोल्टेज फाइनल मैच खेला जायेगा

अहमदाबाद : आईपीएल का मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक हाईवोल्टेज फाइनल मैच खेला जाने वाला है। एक ओर जहां, गुजरात ने क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल की टिकट कटाई, तो वहीं राजस्थान ने क्वालिफायर-2 में आरसीबी को हराकर फाइनल में एंट्री की। इस मुकाबले का इंतजार जितनी बेसब्री से खिलाड़ी कर रहे हैं, उतनी ही बेसब्री से फैंस भी कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान की टीम ने इस मैच को और खास बनाने के लिए अपने पुराने खिलाड़ियों को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इनवाइट किया है। फाइनल मैच में राजस्थान के पास स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस के साथ-साथ अपने पुराने खिलाड़ियों का सपोर्ट भी होगा। एक ही विदेशी खिलाड़ी होगा शामिल IPL 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में पहली व एकमात्र ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने IPL 2022 में दूसरी बार फाइनल खेलने जा रही है। ऐसे में इस मौके पर इस टीम के 2008 में ट्रॉफी जीतने वाले रॉयल्स भी स्टेडियम में आकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे हालांकि 2008 की RR टीम का हिस्‍सा रहे विदेशी प्‍लेयर्स के आने की संभावना कम है। शेन वाटसन, दिमित्री मैस्‍करहेंस, कामरान अकमल, डैरेन लेहमैन और सोहैल तनवीर फाइनल देखने नहीं आ पाएंगे। हालांकि ओपनर रहे ग्रीम स्मिथ स्‍टेडियम में रहेंगे। वह इस सीजन में कमेंट्री भी कर रहे हैं। ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल मुनाफ पटेल, युसूफ पठान, स्वप्निल असनोदकर, दिनेश सालुंके, सिद्धार्थ त्रिवेदी और रवींद्र जडेजा के आने की पूरी संभावना है। हालांकि, ये टीम अपने पहले कैप्टन शेन वॉर्न को जरूर मिस करेगी। रिपोर्ट में राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर रोमी भिंडर के हवाले से कहा गया है, ‘हम सब एक परिवार की तरह हैं और हम इस सिद्धांत में यकीन रखते हैं कि एक बार जो रॉयल्स में शामिल हुआ वह हमेशा रॉयल्स का रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *