बापू वाटिका में झामुमो के कार्यकर्ता दूसरे दिन भी उपवास पर बैठे

रांची: मोराबादी स्थित बापू के प्रतिमा के समक्ष दूसरे दिन भी झामुमो रामगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू के नेतृत्व मे उपवास कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम मे रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व मे रांची जिला समिति भी शामिल हुई।
इस अवसर पर रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू जी ने कहा झारखंड के युवा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड की जनता ने 5 साल का बहुमत दिया था और वह साढ़े 3 करोड़ जनता के घर-घर तक पहुंच के योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रहे थे और इसी को देखते हुए भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा साजिश के तहत उनको जेल भेजा गया है।
मौके पर रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम जी ने कहा जिस प्रकार भाजपा और केंद्र ने साजिश करके हमारे युवा मुख्यमंत्री जी को जेल भेजने का काम की है इससे हमारी पार्टी के साथ-साथ झारखंड की जनता भी दुखी है और उनमें आक्रोश भी है और हम इसी के तहत संयमित माध्यम से इस उपवास कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं और आने वाले 2024 के चुनाव में मैं आपको बता दूं कि झारखंड से भाजपा का खाता नहीं खुलेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव नंदकिशोर मेहता, केंद्रीय सदस्य समनूर मंसूरी, भुन्नू महतो, जिला सचिव डॉ हेमलाल मेहता, रामगढ़ जिला सचिव विनोद कुमार महतो सहित कई झामुमो नेता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *