झारखंड सरकार उर्दू शिक्षकों के बचे 3712 पदों पर जल्द करे नियुक्ति : सयूम अंसारी

खूंटी: खूंटी जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस ने मांग किया कि झारखंड सरकार उर्दू शिक्षक के बचे 3712 पदों को कक्षा 1-5 एवं 6-8 मैं बताकर सीधी बहाली करें या शिक्षक नियुक्ति नियमवाली 2012 के आधार पर बहाली शुरू करें अन्यथा खूंटी जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
मोमिन कॉन्फ्रेंस के सयूम अंसारी ने कहा कि ‌‌‌‌ झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा झारखंड राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक प्रोन्नति नियमवाली 2024 तैयार किया गया है।उसके परिभाषा के क्रम 2 के (1) एवं (2) मे स्पष्ट उल्लिखित है की उर्दू शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पद को मरनाशील डाइग कैडर कर समाप्त कर दिया जाएगा। इस नियमवाली के लागू होते ही बिहार सरकार 1999 मे सृजित हुए 4401 उर्दू शिक्षक के बचे 3712 पदो को सरेंडर कर दी जाएगी। इस नियम को झारखंड सरकार को वापस लेना होगा और सीधी बहाली करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *